रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing यात्री तथा टिकट विक्रेता के बीच संवाद लेखन and Railway Ticket Vikr
रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing यात्री तथा टिकट विक्रेता के बीच संवाद लेखन and Railway Ticket Vikreta aur Yatri ke Beech mein Samvad Lekhan for Students and teachers.
रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद लेखन
यात्री : महोदय, मुझे इलाहबाद जाना है । क्या आज की टिकट मिल जायेंगी ?
टिकट विक्रेता : आपको कितनी टिकट चाहियें ?
यात्री : जी, कुल पांच टिकट चाहिए।
टिकट विक्रेता : एक मिनट प्रतीक्षा कीजिये। (कुछ समय पश्चात) लीजिये पांच टिकट ही बाकी थे ।
यात्री : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
टिकट विक्रेता : आप चारों लोग बड़े हैं क्या ?
यात्री : जी नहीं। तीन बड़े हैं जबकि दो छोटे हैं।
टिकट विक्रेता : छोटे बच्चों की उम्र क्या होगी है ?
यात्री : जी एक की 5 साल जबकि दूसरे की 7 वर्ष है।
टिकट विक्रेता : ठीक है तो आपको तीन पूरे टिकट और दो आधे टिकट लेने होंगे।
यात्री : क्या स्लीपर कोच की टिकट मिल जायेंगे ?
टिकट विक्रेता : स्लीपर कोच फुल है। सिर्फ ए.सी. कोच और जनरल की टिकट ही बाकी है।
यात्री : ठीक है फिर ए.सी. कोच की टिकट ही बुक कर दीजिये।
टिकट विक्रेता : ये लीजिये आपकी टिकट।
यात्री : जी अच्छा। कुल कितने रूपये हो गए ?
टिकट विक्रेता : कुल 1600 रूपए हुए आपके।
यात्री : ये लीजिये सोलह सौ रूपये । वैसे रेलगाड़ी आने में अभी कितना समय है ?
टिकट विक्रेता : जी बस 20 मिनट में आने वाली है ।
यात्री : किस नम्बर के प्लेटफ़ॉर्म पर आएगी रेलगाड़ी ?
टिकट विक्रेता : जी प्लेटफ़ॉर्म नम्बर चार पर ।
यात्री : जी धन्यवाद ।
टिकट विक्रेता : आपका स्वागत है ।
यात्री तथा रेलवे टिकट विक्रेता के बीच संवाद लेखन
यात्री : श्रीमान, मुझे एक टिकट चाहिए।
टिकट विक्रेता : कहाँ की टिकट देनी है?
यात्री : रायगढ़ की।
टिकट विक्रेता : कितनी टिकट?
यात्री : जी पांच टिकट।
टिकट विक्रेता : ये लीजिये टिकट और 1350 रुपये दीजिये।
यात्री : 1350 क्यों? पहले तो 1200 रुपए में आती थी पॉंच टिकट।
टिकट विक्रेता : लेकिन अब रेट बढ़ गए हैं । लेनी है टिकट तो पैसे दो वरना दूसरों को लेने दो।
यात्री : दे रहा हूँ पैसे। टिकट दे दो ।
टिकट विक्रेता : जल्दी करो। पीछे लाइन लग रही है ।
यात्री : दे रहा हूँ भाई दो मिनट तो रुको । ये लो पैसे।
टिकट विक्रेता : ठीक है । ये लीजिये टिकट।
यात्री : धन्यवाद ।
Railway Ticket Vikreta aur Yatri ke Beech Mein Samvad
यात्री : नमस्कार
टिकट विक्रेता : नमस्कार
यात्री : मुझे एक टिकट चाइए
टिकट विक्रेता : कहा जाना है मैडम
यात्री : कृपया मुझे मुंबई की टिकट दीजिये
टिकट विक्रेता : कितने टिकट चाइए आपको
यात्री : मुझे दो टिकट दीजिये
टिकट विक्रेता : आपको 1500 रुपए देने है
यात्री : ये लीजिये 1500 रुपए
टिकट विक्रेता : ये आपकी टिकट मैडम
यात्री : ट्रैन कितने बजे की है
टिकट विक्रेता : रात को 8 बजे चलेगी
यात्री : किस प्लैटफॉर्म से जाएगी
टिकट विक्रेता : प्लैटफॉर्म नंबर 2 पर
यात्री : धन्यवाद
सम्बंधित संवाद लेखन
- रेलवे पूछताछ अधिकारी और यात्री के बीच संवाद लेखन
- यात्री और टिकट बाबू के बीच संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
- ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- मालिक और नौकर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद लेखन
COMMENTS