मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल और चार्जर के बीच बातचीत / संवाद लेखन and Mobile aur Charger ke Beech Sam
मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल और चार्जर के बीच बातचीत / संवाद लेखन and Mobile aur Charger ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद
मोबाइल : क्या बात है चार्जर भाई ? बड़े थके-थके लग रहे हो ?
चार्जर : एक तो मुझे आराम नहीं करने देते और फिर पूछते हो की थके क्यों हो।
मोबाइल : भला मैंने क्या किया ?
चार्जर : जब भी मैं आराम करने जाता हूँ बस तभी तुम्हे चार्ज करने की याद आती है।
मोबाइल : दरअसल मेरी बैटरी खराब हो गयी थी इसलिए चार्जिंग टिक ही नहीं रही थी।
चार्जर : अगर ऐसा है तो नयी बैटरी पड़ा लो।
मोबाइल : आज मोनू गया है मेरे लिए नयी बैटरी लेने। बस एक बार नयी बैटरी आ जाए तो फिर एक बार चार्ज करोगे तो दो दिन तक मै तुम्हे परेशान नहीं करूँगा।
चार्जर : ये तो तुमने बहुत बढियाँ खबर सुनाई।
मोबाइल : तो इसी बात एक बार चार्ज कर दो। वो क्या है न की बैटरी शाम को आएगी।
चार्जर : चल आ जा!तू भी क्या याद करेगा।
Mobile aur Charger ke Beech Samvad Lekhan
मोबाइल : और भाई चार्जर कैसे हो?
चार्जर : मैं तो सही हूँ?
मोबाइल : तो फिर मुझे चार्ज क्यों नहीं कर रहे?
चार्जर : तुम अपने मालिक को कहो कि बिजली का प्लग ठीक करवाएं।
मोबाइल : तुम्हे बहुत जानते हो कि प्लग ठीक नहीं है ?
चार्जर : हाँ क्योंकि प्लग से मुझे बिजली मिलती है जिससे तुम चार्ज होते हो।
मोबाइल : अच्छा चलो कोई बात नहीं। तुम गुस्सा न हो ।
चार्जर : मैं गुस्सा नहीं हूँ। बस प्लग खराब होने की वजह से थोड़ा सा गर्म हूँ।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
COMMENTS