कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल और कंप्यूटर के बीच संवाद and Mobile aur Computer ke Beech Samvad Lekha
कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल और कंप्यूटर के बीच संवाद and Mobile aur Computer ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद
मोबाइल : और भाई क्या हाल है।
कंप्यूटर : बात मत करो, मेरा काम चौपट कर दिया तुमने।
मोबाइल : वो कैसे।
कंप्यूटर : अरे तुम इतने छुपे रुस्तम निकले। हमने तुम्हें अपना छोटा भाई समझा पर तुम तो जादूगर निकले।
मोबाइल : अच्छा।हा हा हा।
कंप्यूटर : तुमने तो मेरा ही नहीं बल्की कॉपी-किताबों का प्रयोग भी कम कर दिया। बेचारी किताबे दिनभर अलमारी में पड़ी रहती है और बच्चे गूगल और विकिपीडिया से पढ़ाई किया करते हैं।
मोबाइल : हां ये तो सही कहा तुमने।
कंप्यूटर : अब तो बेचारे रेडियो पर भी धूल चढ़ गई है। क्यों सब गाने भी मोबाइल पर ही सुनते हैं।
मोबाइल : हां भाई ये सब तकनीक का कमाल है। आजकल इंसान बहुत तरक्की कर रहे हैं।
कंप्यूटर : बेशक तुम्ने सत्य कहा।
मोबाइल और कंप्यूटर के बीच संवाद
कंप्यूटर : क्या बात है मोबाइल ? तू तो अब सीधे मुंह बात ही नहीं कर रहा।
मोबाइल : बात बराबरी वालों से होती है। आपकी और मेरी कोई बराबरी नहीं।
कंप्यूटर : मतलब तुम खुद को मुझसे श्रेष्ठ समझते हो ?
मोबाइल : यक़ीनन। मै आधुनिक हूँ जबकि तुम पुराने ज़माने के डिब्बे हो। तुम्हे तो सिर्फ बुड्ढे चलाते हैं।
कंप्यूटर : ओह अब समझा! और क्या-क्या खूबी हैं आपकी ?
मोबाइल : अरे एक खूबी हो तो बताऊँ। बस इतना समझ लो की मैं हर वो काम कर सकता हूँ जो तुम नहीं कर सकते।
कंप्यूटर : कुछ बताओगे भी या सिर्फ डींगें मारोगे ?
मोबाइल : मुझ पर कॉल की जा सकती हैं, इंटरनेट चलाया जा सकता हूँ, रेडियो सुना जा सकता है और सबसे बड़ी बात मुझे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
कंप्यूटर : बस इतना ही या कुछ और भी है बताने को ?
मोबाइल : क्या मतलब इतना ही ? तुम मान क्यों नहीं लेते की अब तुम गुजरे जमाने की बात हो गये हो।
कंप्यूटर : अब सुनो किसी भी जगह जैसे कार्यालय, बैंक, स्कूल या कॉलेज में लोग मुझे उपयोग करते हैं। जिस इंटरनेट की तुम बात कर रहे हो वो मुझ पर ही चलता है। ट्रैफिक के सिग्नल को भी मैं ही नियंत्रित करता हूँ। अगर मैं न होऊं तो तुम सिर्फ एक छोटे से खिलौने हो। इसलिए हमेशा याद रखना कि बाप बाप होता है।
मोबाइल : मुझे माफ़ कर दो।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
COMMENTS