दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद and Do mitro Ke Beech Picnic Par Samvad Lekhan for Students and teachers.
दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद
मेघा : हाय ज्योति ! क्या तुम्हें पता है कि हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और अध्यापक-अध्यापकियें जयपुर में पिकनिक के लिए जा रहे हैं ?
ज्योति : हाँ, मुझे पता है। मैंने तो पिकनिक के पैसे भी स्कूल में जमा करा दिए।
मेघा : मैंने भी आज ही पैसे जमा किये हैं। तुम जानती हो मुझे तो उस दिन का बेसब्री से इन्तजार है जब हम सब पिकनिक में जमकर मजे करेंगे।
ज्योति : हाँ, तुम्हे पता है जयपुर में हवामहल, जलमहल और बहुत सारे किले हैं। मुझसे तो इन्तजार ही नहीं होता।
मेघा : हाँ, एकदम सही कह रही हो तुम।
ज्योति : दो दिन के लिए ही सही पर पढाई से मुक्ति तो मिलेगी। इस बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है ?
मेघा : हाँ, पर मेरा सारा दिमाग तो सामान की पैकिंग में लगा है। क्या तुमने पैकिंग कर ली ?
ज्योति : अभी कहाँ ? पर मैं भी आज ही पैकिंग कर लुंगी। कहीं ऐसा न हो की कुछ जरुरी सामान रखना ही भूल जाऊं।
मेघा : ठीक है तो फिर अब बातें बाद में होंगी पहले पैकिंग कर लेते हैं।
Do mitro Ke Beech Picnic Par Samvad Lekhan
रोहन : हाय राहुल, कैसे हो?
राहुल : मैं ठीक हूँ। मैंने सुना है कि तुम पिछले हफ्ते पिकनिक पर गए थे?
रोहन : हाँ, मैं स्कूल ट्रिप पर राजस्थान गया था।
राहुल : तुम्हें पता है, मुझे राजस्थान बहुत पसंद है। खासतौर पर वहां ऊंट की सवारी मुझे बहुत पसंद है।
रोहन : हां, बिल्कुल। तुम जानते हो, राजस्थान में देखने के लिए बहुत सारे ऐतिहासिक स्थान हैं।
राहुल : तो तुमने वहाँ क्या देखा?
रोहन : हमने कुछ प्रसिद्ध किले देखे क्योंकि राजस्थान किलों के लिए लोकप्रिय है। फिर हमने कुछ स्थानीय कलाएँ और नृत्य देखे। हम राजस्थान राज्य संग्रहालय भी गए जहाँ हमने राजस्थान के समृद्ध इतिहास के बारे में जाना।
राहुल : तब तो तुमने सच में पिकनिक का पूरा आनंद लिया।
रोहन : हा भाई। हम कुल 200 लोग स्कूल बस से पिकनिक पर गए थे। बस आज ही लौटते हैं।
राहुल : तब तो तुम बहुत थक गए होंगे। अच्छा तुम आराम करो और हम फिर कभी मिलते हैं।
रोहन : अलविदा मित्रा!
सम्बंधित संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
0 comments: