राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संबंध पर चर्चा करें
अथवा प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति के प्रति कर्तव्य क्या हैं ?
प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के बीच सम्बन्ध
संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, किन्तु प्रधानमंत्री का चयन करने में राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता का चुनाव करता है। संविधान के अनुच्छेद 78 के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह कर्त्तव्य होगा कि वह राष्ट्रपति को :-
- संघ के कार्यकलाप के अंतर्गत प्रशासन संबंधी और विधान संबंधी नियम, मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों से राष्ट्रपति को अवगत करायें।
- राष्ट्रपति को संघ से संबंधित सभी सूचनायें समय-समय पर दे।
- यदि किसी विषय पर किसी मंत्री ने निर्णय कर दिया, किन्तु मंत्रिपरिषद से विचार नहीं किया तो राष्ट्रपति की अपेक्षानुसार मंत्रिपरिषद के समक्ष विचार के लिए रखे।
सम्बंधित लेख :
- प्रधानमन्त्री की शक्ति, स्थिति एवं प्रमुख कार्य तथा उसकी भूमिका की समीक्षा कीजिए।
- अनुच्छेद 352 का वर्णन कीजिये तथा इसके प्रावधानों का उल्लेख कीजिये।
- प्रधानमंत्री वास्तविक कार्यपालक के रूप में टिप्पणी लिखिए।
- भारत में प्रधानमन्त्री के शक्तियों में वृद्धि के कारणों का उल्लेख कीजिए।
- मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री की विशिष्ट स्थिति पर टिप्पणी कीजिए।
- भारत में प्रधानमन्त्री की नियुक्ति किस प्रकार होती है? प्रधानमन्त्री के कार्य और शक्तियाँ का वर्णन कीजिये।
0 comments: