हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Hath malna Muhavare ka arth)
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ – पछताना, मलाल होना, अफ़सोस करना ।
Hath malna Muhavare ka arth – Pachtana , Malal hona, Afsos Karna.
वाक्य प्रयोग: जज से अपराधी से कहा कि हाथ मलने से कुछ नही होगा सजा तो तुम्हे मिलकर ही रहेगी ।
वाक्य प्रयोग: समय पर मेहनत कर लोगे तो सफल हो जाओगे वरना हाथ मलते रह जाओगे।
वाक्य प्रयोग: अगर रामू काका के बच्चों ने ठीक से पढाई की होती तो आज सरकारी नौकरी के लिए हाथ मलते न रह जाते। अब तो सिर्फ हाथ मलना ही उनकी नियति है।
वाक्य प्रयोग: जब कोई व्यक्ति सही समय पर सही निर्णय नहीं लेता तो उसके जीवन में हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं बचता। इसलिए हाथ मलने से बेहतर है कि सही निर्णय लें।
यहां हमने “हाथ मलना” जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है। हाथ मलना मुहावरे का अर्थ होता है- "पछताना, मलाल होना, अफ़सोस करना ।" आलसी व्यक्ति समय निकल जाने पर हाथ मलते रह जाते हैं। जब कोई व्यक्ति समय पर कार्य नहीं करता है तो बाद में वह हाथ मलता रह जाता है।