आँख का पानी मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख का पानी मरना मुहावरे का अर्थ - निर्लज्ज होना; बेशर्म हो जाना, बेहया, बेगैरत।
आँख का पानी मरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग- आतंकवाद की गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण विश्व पटल पर पाकिस्तान की इज्जत आए दिन नीलाम होती रहती है। यह जानते हुए भी वह अपने आँख का पानी मारकर आतंकवाद को बढ़ावा देता रहता है।
वाक्य प्रयोग- पाकिस्तान की आँख का पानी मर गया है तभी तो वह विभिन्न वैश्विक मंचो पर उपेक्षित होने के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराता रहता है।
वाक्य प्रयोग- उससे दया की याचना मत करो, उसकी आँख का पानी मर गया है।
वाक्य प्रयोग- गरीब दो वक़्त की रोटी नहीं रहा है, उस पर सरकार एक के बाद एक नए-नए टैक्स लगाकर उनका शोषण कर रही है लगता है मानो नेताओं की आँख का पानी मर गया है।
वाक्य प्रयोग- रमेश की आँख का पानी मर गया हैं, उसे समझ नहीं आता कि उसके माँ-बाप कितनी मेहनत से पैसे कमाते हैं और वह जुआं खेलकर पैसे उड़ा रहा हैं।