आँख में उंगली डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख में उंगली डालना मुहावरे का अर्थ- चेतावनी देकर समझाना,अच्छी तरह दिखाना, साफ़-साफ़ गलती बताना।
आँख में उंगली डालना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: नौकरशाही की आँखों में उँगली कोंचकर बता देंगे कि ऐसे स्वेच्छाचारी शासक को मानने के लिए वे तैयार नहीं है।
वाक्य प्रयोग: उसने आँखों में उँगली डालकर बहन को उसकी गलती दिखाई।
वाक्य प्रयोग: राम ने अपने भाई से कहा, "सीधे से मेरी बात मान लो नहीं तो मुझे आँख में ऊँगली डालकर समझाना भी आता है।"
यहाँ हमने आँख में उंगली डालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँख में ऊँगली डालना का अर्थ होता है- चेतावनी देकर समझाना,अच्छी तरह दिखाना, साफ़-साफ़ गलती बताना। इस मुहावरे का ओरयोग तब किया जाता है जब हम किसी व्यक्ति को कोई बात जोर देकर या चेतावनी देकर समझाते हैं।