आँखों पर पट्टी बाँधना मुहावरे का अर्थ - वास्तविकता को न देखना; सच्चाई स्वीकार न करना; अनदेखी करना; आँखों पर परदा पड़ना; देखते हुए भी न देखना। वाक्य प्
आँखों पर पट्टी बाँधना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखों पर पट्टी बाँधना मुहावरे का अर्थ - वास्तविकता को न देखना; सच्चाई स्वीकार न करना; अनदेखी करना; आँखों पर परदा पड़ना; देखते हुए भी न देखना।
Ankhon Par Patti Bandhna Muhavare ka Arth: Vastvikta ko na dekhna; Sachchai swikaar na karna; Andekhi karna; Ankhon par parda padna; Dekhte hue bhi na dekhna.
आँखों पर पट्टी बाँधना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: गुण्डा उस युवती की इज्जत लूटता रहा और वहाँ खड़े लोग आँख पर पट्टी बाँधे यह सब देखते रहे।
वाक्य प्रयोग: इस संसार में अधिकतर मनुष्य सर्वथा बुद्धिहीन होते | वे अपनी आँखों पर अज्ञान की पट्टी बाँधे रहते हैं ।
वाक्य प्रयोग: विद्युत विभाग भी आंख पर पट्टी बांधे बैठा है, दिखावे की चेकिंग होती हैं और पीठ पीछे पैसा चलता है।
वाक्य प्रयोग: सास अपनी बहू पर अत्याचार करती रही और लड़का आंख पर पट्टी बांधे सबकुछ देखता रहा।
वाक्य प्रयोग: जब घर का मुखिया घृतराष्ट की तरह आंख पर पट्टी बांधे लेता है तो महाभारत तो होगी ही।
वाक्य प्रयोग: हमारे देश के नेता अपनी आँखों पर पट्टी बंधे बैठे है और जनता बेरोजगारी से परेशान होकर सड़कों पर आंदोलन कर रही है।
वाक्य प्रयोग: हमारे देश के नेताओं ने किसानो की समस्याओं को नज़रअंदाज़ करके अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखी है।
वाक्य प्रयोग: हालाँकि न्याय की देवी ने अपनी आँख पर पट्टी बाँट रखी है, इसका ये अर्थ नहीं कि संसार में न्याय नहीं मिलता।
यहाँ हमने आँखों पर पट्टी बाँधना जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँखों पर पट्टी बाँधना का अर्थ होता है- वास्तविकता को न देखना; सच्चाई स्वीकार न करना; अनदेखी करना; आँखों पर परदा पड़ना; देखते हुए भी न देखना। इस मुहावरे का प्रयोग तब करते हैं जब हम किसी समस्या ने मुंह फेर लेते हैं या सच को अनदेखा करते हैं।
COMMENTS