आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आंखों का तारा होना मुहावरे का अर्थ: अत्यंत प्यारा होना; बहुत प्यारा; अत्यन्त प्रिय होना; अधिक प्यारा; अत्यंत दुलारा।
आंखों का तारा होना मुहावरे का वाक्य
वाक्य प्रयोग - भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान् वैज्ञानिक डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम देश की महान् विभूतियों में से एक थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके इसी व्यवहार के कारण देशवासियों ने उन्हें आँखों का तारा बना लिया था।
वाक्य प्रयोग - महात्मा गाँधी ने देश को आजाद कराया। उन्होंने हमें सत्य और अहिंसा की सीख दी इसलिए गाँधी जी भारतवासियों की आँखों का तारा है।
वाक्य प्रयोग - प्रभु रामचंद्र चारों भाइयों में महाराजा दशरथ की आँखों के तारे थे।
वाक्य प्रयोग - श्याम अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा है, इसीलिए उनके आँखों का तारा है।
वाक्य प्रयोग - इंदिरा गाँधी ने देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया इसलिए वह जनता की आंखों का तारा बन गयी।
वाक्य प्रयोग - सीता अपनी कक्षा में अत्यधिक होशियार है इसीलिए वह अपनी शिक्षिका की आंखों की तारा है।
यहाँ हमने "आंखों का तारा होना" जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आंखों का तारा होना का अर्थ होता है- वास्तविकता को न देखना; सच्चाई स्वीकार न करना; अनदेखी करना; आँखों पर परदा पड़ना; देखते हुए भी न देखना। जब हमें कोई व्यक्ति बहुत प्रिय होता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं।