आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ - धोखा देना; भ्रमित करना; ठगना; बेईमानी करना; सरासर झूठ बोलना।
Aankhon mein dhool jhokna muhavare ka arth - Dhokha dena; Bhramit karna; Thagna; Beimani karna; Sarasar jhooth bolna.
आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: वर्तमान में अनेक चिटफंड कंपनियों के घोटाले सामने आये हैं, जिन्होंने जनता की आँखों में धूल झोंककर पैसे कमाने का काम किया है।
वाक्य प्रयोग: देखिये आप सारी दुनिया को धोखा दे सकते हैं परन्तु एक अनुभवी डॉक्टर की आँखों में धूल नहीं झोंक सकते।
वाक्य प्रयोग: रमेश ने आँखों में धूल झोंककर अपने भाइयों से सारी संपत्ति हड़प ली।
वाक्य प्रयोग: आनंद फैक्ट्री के कामो में गबन करके राजेश की आँखों में धूल झोंकता रहा और वह जान भी नहीं पाया।
वाक्य प्रयोग: जैसे विजय सबकी आँखों में धूल झोंकता है वैसे ही एक दिन कोई उसकी आँखों में भी धूल झोंकेगा, तब उसकी अक्ल ठिकाने आएगी।
वाक्य प्रयोग: मैं उसपर विश्वास करता रहा और वह मेरी आँखों में धूल झोंककर मेरे विरुद्ध योजना बनाता रहा ।
वाक्य प्रयोग: भाई साहब घोर कलियुग आ गया है- आजकल तो छोटे बच्चे भी बड़ों की आँखों में धूल झोंक देते हैं।
यहाँ हमने आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया। आँखों में धूल झोंकना मुहावरे का अर्थ होता है - धोखा देना; भ्रमित करना; ठगना; बेईमानी करना; सरासर झूठ बोलना। जब कोई व्यक्ति सरासर बेईमानी करता है तो इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं। मान लीजिये की कोई व्यक्ति आपसे पूरी कीमत लेकर आपको कम वस्तु देता है तो आप कहेंगे कि मेरी आँखों में धूल मत झोंको।