राजनीतिक विचारधारा के विकास का वर्णन करें।
राजनीतिक विचारधारा का विकास
'विचारधारा' किसी की सामाजिक विज्ञान का प्रमुख आधार होती है। राजनीतिक सिद्धांत के संदर्भ में इन्हें राजनीतिक विचारधारा कहा जाता है। वैसे तो राजनीतिक विचारधाराएँ प्राचीन काल ही विद्यमान रही हैं परन्तु आधुनिक युग में विचारधाराओं का समग्र चिंतन के रूप में उद्भव होना प्रारम्भ हुआ। उदाहरण के तौर पर 19वीं, 20वीं सदी में कई विचारधाराएँ जेसे उदारवाद, आदर्शवाद, समाजवाद, मार्क्सवाद इत्यादि अस्तित्व में आयी।
इस प्रकार 19वीं, 20वीं सदी में राजनीतिक विचारधाराओं के एक नवीन युग का प्रारम्भ हुआ। 20वीं सदी के उत्तरार्द्ध तक विवध में राजनीतिक विचारधाराओं का बोलबाला रहा। द्वितीय विश्वयुद्ध के उपरान्त 1945 ई. से लेकर 1919 ई. तक विश्व में जो शीत युद्ध चलता रहा वह एक प्रकार से विचारधाराओं के मध्य ही संघर्ष था। 1990 ई. के पश्चात् से राजनीतिक विचारधाराओं के विकास व महत्व में कभी आना प्रारम्भ हो गया और एक नवीन आर्थिक युग प्रारम्भ हुआ।