विचारधारा की विशेषताएं बताइए।
विचारधारा की विशेषताएं (Characteristics of Ideology)
'विचारधारा' किसी भी समस्या या मुद्दे पर विचारों का एक समुच्चय होता है, विचारधारा की निम्नांकित विशेषताएं बताई जा सकती हैं -
- विचारधारा में 'समग्रता' का दावा निहित होता है।
- विचारधारा जिस भी मुद्दे पर समस्या से सम्बन्धित होती है उसके प्रत्येक पहलू का विश्लेषण अपने 'दृष्टिकोण' से करती है।
- 'विचारधारा' की एक विशेषता यह भी है कि इसमें 'काल्पनिकता, मूल्य व वैज्ञानिकता का अनूठा समन्वय होता है।
- 'पूर्वाग्रह' की विचारधारा की महत्वपूर्ण विशेषता है।
- 'प्रतिवादकों के व्यक्तिगत विचारों का प्रभाव' भी विचारधारा की प्रमुख विशेषता है।
- विचारधारा अनिवार्य रूप से अतीत के चिंतन से प्रेरित होती है तथा भविष्य में नवीन विचारधाराओं का मार्ग प्रशस्त करती है।