कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ– बेचैन हो जाना; हार्दिक दुख होना; अत्यधिक घबरा जाना; बहुत दुखी होना। वाक्य प्रयोग– पड़ोस की वृद्ध स्त्री की दशा देखक
कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Kaleja muh ko aana muhavara)
कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ– बेचैन हो जाना; हार्दिक दुख होना; अत्यधिक घबरा जाना; बहुत दुखी होना।
कलेजा मुँह को आना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग– संसद भवन पर हमले की खबर जैसे ही लोगों तक पहुँची, अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर उनका कलेजा मुँह को आने लगा। लोग अपने परिजनों के सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करने लगे।
वाक्य प्रयोग– मात्र 20 रुपये के लिए एक युवा की हत्या का समाचार पढ़कर मेरा कलेजा मुँह को आ गया।
वाक्य प्रयोग– हाल ही में घटित साम्प्रदायिक दंगे की खबर जैसे ही लोगों तक पहुँची अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर उनका कलेजा मँह को आने लगा। वे परिजनों की सरक्षित वापसी के लिए स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करने लगे।
वाक्य प्रयोग– विधवा की करुण कथा सुनकर मेरा कलेजा मुँह को आ गया।
वाक्य प्रयोग– पड़ोस की वृद्ध स्त्री की दशा देखकर मेरा कलेजा मुँह को आता है।
वाक्य प्रयोग– मरीज की चीत्कार का ध्यान आते ही तुम्हारा कलेजा मुँह को आता है तो तुम डॉक्टर कैसे बनोगी ?
वाक्य प्रयोग– कोरोना महामारी में हुयी मौत के आंकड़ों देखकर कलेजा मुंह को आ गया।
वाक्य प्रयोग– रमा को जैसे ही एहसास हुआ कि उसका पीछा किया जा रहा है, उसका कलेजा मुंह को आ गया।
वाक्य प्रयोग– रमेश के घरवालों का कलेजा मुंह को आ गया जब उन्हें पता चला कि बैंक उनके घर की नीलामी करने जा रहा है।
यहां हमने “कलेजा मुँह को आना” जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है। कलेजा मुँह को आना मुहावरे का अर्थ होता है― बेचैन हो जाना; हार्दिक दुख होना; अत्यधिक घबरा जाना; बहुत दुखी होना। जब कोई ऐसी घटना घटित हो जाए जिससे हम अचानक से घबरा जाएँ या दुखी हो जाएँ तो इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं।
COMMENTS