सिर पीटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Sir Pitna Muhavare ka Arth)
सिर पीटना मुहावरे का अर्थ - शोक करना, विलाप करना, पश्चात्ताप करना, पछताना , दुःख प्रकट करना।
Sir Pitna Muhavare ka Arth - Shok karna, Vilap karna, Pashchatap karna, Pachtana, Dukh Prakat karna.
सिर पीटना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: चोर उस बेचारे की पाई-पाई ले गये। सिर पीटकर रह गया वह।
वाक्य प्रयोग: जब मनीष से कहा जा रहा था कि दादी को अच्छे अस्पताल ले जाओ तब वह सुन नहीं रहा था अब जब दादी नहीं रहीं तो सिर पीट रहा है।
वाक्य प्रयोग: अब सिर पीटने से क्या फायदा, जो होना था सो हो गया ।
वाक्य प्रयोग: यदि सुरेश समय रहते पढाई कर लेता तो आज उसे सिर न पीटना पड़ता।
यहां हमने “सिर पीटना” जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है। सिर पीटना देना मुहावरे का अर्थ होता है- "शोक करना, विलाप करना, पश्चात्ताप करना, पछताना , दुःख प्रकट करना।" जब कोई व्यक्ति किसी अवसर को चूक जाता है तो उसे सिर पीटना कहते हैं।