आँखों से ओझल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखों से ओझल करना मुहावरे का अर्थ- अनदेखी करना, उपेक्षा करना, नज़रों से दूर करना।
Ankhon se Ojhal karna Muhavare ka arth- Andekhi karna, Upeksha karna, Nazron se door karna.
आँखों से ओझल करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: यदि इस बात को आँख ओझल किया तो आगामी बीस वर्षों के भीतर ही एक भयानक विस्फोट होगा।
वाक्य प्रयोग: मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों तुम मुझे देखकर भी आँखों से ओझल करना चाहते हो।
वाक्य प्रयोग: राजेश ने रमेश को इसलिए अपनी आँखों से ओझल कर दिया क्योंकि उसके दिल में बेईमानी आ गयी थी।
वाक्य प्रयोग: विजय ने सूरज को इसलिए अपनी आँखों से ओझल कर दिया क्योंकि उसे दूसरे शहर में रहकर पढाई पूरी करनी थी।
यहाँ हमने आँखों से ओझल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँखों से ओझल करना मुहावरे का अर्थ होता है- अनदेखी करना, उपेक्षा करना, नज़रों से दूर करना। जब कोई व्यक्ति किसी की अनदेखी (Ignore) करता है तो इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इसी से मिलता जुलता एक और मुहावरा होता है आँखों से ओझल होना जिसका अर्थ है गायब हो जाना।