आँखों में खटकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखों में खटकना मुहावरे का अर्थ - अप्रिय लगना; न सुहाना; बुरा लगना, चुभना; अच्छा न लगना; अप्रीतिकर लगना।
आँखों में खटकना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: हम भाई-बहन अपने सौतेली माँ और सगे बाप की आँखों में बराबर खटकते ही रहे।
वाक्य प्रयोग: अपने घृणित कार्यों के कारण वह लोगों की आँखों में खटकता रहता है।
वाक्य प्रयोग: मेरी उन्नति मेरे पड़ौसियों की आँखों में सदैव खटकती रहती है।
वाक्य प्रयोग: जब से की सरकारी मोहन की नौकरी लगी है, वह सभी की आँखों में खटकने लगा है।
वाक्य प्रयोग: अपनी अमीरी जो जग-जाहिर न किया करो, क्या पता कब किसी की आँखों में खटकने लग जाओ।
वाक्य प्रयोग: अपनी शादी खुद तोड़ कर मैं अपने ही परिवार की आँखों में खटकने लगी।
वाक्य प्रयोग: भगवान ने अमर को इतना सुख दिया कि वह लोगों की आँखों में खटकने लगा।
वाक्य प्रयोग: मेरी उन्नति मेरे पड़ौसियों की आँखों में सदैव खटकती रहती है
वाक्य प्रयोग: चोर पुलिस की आँखों में खटकते हैं।
वाक्य प्रयोग: रवि को रीमा का बेवजह गप्पे हाँकना आँखों में खटकता है।
वाक्य प्रयोग: मेरा व सोहन का बढ़ता मेल-जोल उसके पड़ौसी की आँखों में खटकने लगा है।
यहाँ हमने आँखों में खटकना जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँखों में खटकना का अर्थ होता है- अप्रिय लगना; न सुहाना; बुरा लगना; चुभना; अच्छा न लगना; अप्रीतिकर लगना। इस मुहावरे का प्रयोग तब करते हैं जब हमें किसी की कोई बात अच्छी नहीं लगती या हम किसी से ईर्ष्या करने लगते हैं।