गधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थ - काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना, स्वार्थ सिद्ध करने के लिए चापलूसी करना, अपना उल्लू साधने के लिए जी-हुजूरी
गधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थ - काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना, स्वार्थ सिद्ध करने के लिए चापलूसी करना, अपना उल्लू साधने के लिए जी-हुजूरी करना।
Gadhe ko Baap Banana Muhavare ka arth- kaam nikalane ke liye moorkh ki khushamad karna, swarth siddh karne ke liye chaaplusi karna, apna ulloo saadhne ke liye jee-hujoori karna.
गधे को बाप बनाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग- ये सच है कि रामू गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता है परन्तु कभी-कभी साडी चालाकी धरी रह जाती है।
वाक्य प्रयोग- मतलब पड़ने पर आदमी को नीच से नीच व्यक्ति वक्त पड़ने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है।
वाक्य प्रयोग- नेता जी की बात का कभी भरोसा न करना, वे तो जरुरत पड़ने पर गधे को भी बाप बना लेते हैं।
वाक्य प्रयोग- यदि राकेश ने समय पर मेरी बात मानी होती तो आज गधे को बाप बनाने की नौबत न आ पड़ती।
वाक्य प्रयोग- शर्मा जी आप शौक से गधे को बाप बनाइये परन्तु मेरा ऐसा स्वाभाव नहीं।
वाक्य प्रयोग- प्राइवेट नौकरी में जल्दी सफलता पाने के लिए गधे को बाप बनाना ही पड़ता है, जो जो ऐसा नहीं कर पाते वे बस दफ्तर में चप्पलें ही घिसते रह जाते हैं।
वाक्य प्रयोग- आप अर्जुन से माफ़ी क्यों नहीं मांग लेते, अरे जरुरत के समय तो लोग गधे को भी बाप बना लेते हैं, फिर अर्जुन तो आपका बचपन का मित्र है।
यहाँ हमने गधे को बाप बनाना जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। गधे को बाप बनाना मुहावरे का अर्थ होता है- काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना, स्वार्थ सिद्ध करने के लिए चापलूसी करना, अपना उल्लू साधने के लिए जी-हुजूरी करना। जब हम अपना काम बनाने के लिए किसी व्यक्ति की खुशामद करते हैं तो इस कहावत का प्रयोग करते हैं।
COMMENTS