गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ– किसी बात पर स्थिर न रहना; अवसरवादी होना; सिद्धांतहीन होना; बातें बदलना। वाक्य प्रयोग - कांता की बात पर विश्वा
गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ– किसी बात पर स्थिर न रहना; अवसरवादी होना; सिद्धांतहीन होना; बातें बदलना।
गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग - कांता की बात पर विश्वास मत करना, वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलती है।
वाक्य प्रयोग - चुनाव प्रचार के दौर राजनीतिक पार्टियाँ जनता के समक्ष लुभावने वादे तो कर देती हैं किन्तु सत्ता प्राप्त होने के बाद वे गिरगिट की तरह रंग बदलकर वादों को भूल जाती हैं।
वाक्य प्रयोग - राजू श्रीवास्तव के मरते ही उनके सारे हितैषियों ने गिरगिट की तरह रंग बदल लिए।
वाक्य प्रयोग - उसका क्या भरोसा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है।
वाक्य प्रयोग - नयी पड़ोसन के आ जाने से सीता में गिरगिट की तरह ऐसा रंग बदला कि रमा हैरान रह गयी।
ववाक्य प्रयोग - कभी-कभी लोग गिरगिट की तरह ऐसे रंग बदलते हैं कि बेचारा गिरगिट भी हैरान रह जाता है।
वाक्य प्रयोग - गिरगिट की तरह रंग बदलने से तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करेगा।
वाक्य प्रयोग - आज के नेताओं का क्या विश्वास, वे तो गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर हैं।
वाक्य प्रयोग - बड़े अजीब आदमी हो आप तो, गिरगिट की तरह रंग बदलते हो! कल तक हमारे साथ थे और आज पार्टी बदल ली!
वाक्य प्रयोग - अरे भाई अगर गिरगिट की तरह रंग बदलना सीख ही लिया है तो कुत्तों से थोड़ी वफादारी भी सीखी होती;
यहाँ हमने चुल्लू भर पानी में डूब मरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग का उदहारण देकर समझाया है। गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ होता है – किसी बात पर स्थिर न रहना; अवसरवादी होना; सिद्धांतहीन होना; बातें बदलना। आमतौर पर रंग बदलने की आदत के लिए गिरगिट को जाना जाता है. इंसानों के रंग बदलती आदतों (Cheating) को देखकर यही लगता है कि गिरगिट की आदतें इंसानों से ज्यादा मिलती जुलती है।
COMMENTS