अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ - अपना मतलब निकालना; स्वार्थ सिद्ध करना; काम निकालना, मतलब निकालना; अपना हित साधना। वाक्य प्रयोग- आजकल के नेता और
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ - अपना मतलब निकालना; स्वार्थ सिद्ध करना; काम निकालना, मतलब निकालना; अपना हित साधना।
अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग- आजकल के नेता और उद्योगपति केवल अपना-अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं और जनता को मूर्ख बनाते हैं।
वाक्य प्रयोग- वर्तमान समय में नेता चुनाव जीतने के लिए अनेक प्रकार के प्रलोभनों का प्रयोग करते हैं। अपना उल्लू सीधा करने के लिए वे जनता से झूठे वादे करने से भी नहीं कतराते।
वाक्य प्रयोग- वर्तमान समय में समाज सेवा के नाम पर बहुत से एन. जी. ओ. काम कर रहे हैं। समाज सेवा के बजाय उनका वास्तविक कार्य केवल अपना उल्लू सीधा करना है। समाज सेवा के नाम पर प्राप्त अनुदान का प्रयोग वे अपने व्यक्तिगत कार्यों को करने में करते हैं।
वाक्य प्रयोग- चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दल अपना उल्ल सीधा करने में लगे रहते हैं। वे जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लोक लुभावन वादे करते रहते हैं।
वाक्य प्रयोग- आजकल अधिकतर लोग मित्रता के नाम पर अपना उल्लूसीधा करते हैं, सच्चा मित्र तो किस्मत वालो को ही नसीब होता है।
वाक्य प्रयोग- मैं इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहता, वह तो अपना उल्लू सीधा करके गायब हो जाएगा; भुगतना तो मुझे पड़ेगा।
वाक्य प्रयोग- नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए झूठे वादे करते हैं और जनता उनके झांसे में आ भी जाती है।
यहाँ हमने अपना उल्लू सीधा करना जैसे प्रचलित मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रगोग समझाया है। अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ होता है- अपना मतलब निकालना; स्वार्थ सिद्ध करना; काम निकालना, मतलब निकालना; अपना हित साधना। इस प्रकार यदि कोई व्यक्ति अपना सवर्थ सिद्ध करने के लिए कोई काम करता है तथा कार्य पूरा होते ही अपना असली चेहरा दिखा देता है तो इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं।
COMMENTS