कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग (Kan Khol Kar Sunna Muhavare ka Arth aur Vakya Prayog)
कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ - ध्यानपूर्वक सुनना, सावधानी से सुनना, गौर से सुनना
Kan Khol Kar Sunna Muhavare ka Arth - Dhyanpoorvak Sunna, Savdhani se Sunna, Gaur se Sunna.
कान खोलकर सुनना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: कान खोलकर सुन लो, अब ऐसी हरकत की तो घर से बाहर निकाल दिए जाओगे।
वाक्य प्रयोग: कान खोलकर सुनना सीखो मनोहर! भाषा पढ़ने से उतना नहीं आती, जितना सुनने से ।
वाक्य प्रयोग: कान खोलकर सुन लो, मैंने भी दुनिया देखी है इसलिए जैसा कह रहा हूँ, वैसा करो।
वाक्य प्रयोग: सुनो जी , कान खोलकर सुन लो, हमारी लड़की पढ़ी लिखी है, वह आपकी बातों में नहीं आने वाली।
वाक्य प्रयोग: जैसे ही मास्टर जी ने गोपाल को फटकार लगाई, वह कान खोलकर सुनने लगा।
यहाँ हमने "कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ" और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है। कान खोलकर सुनना मुहावरे का अर्थ होता है ध्यानपूर्वक सुनना, सावधानी से सुनना, गौर से सुनना। जब कोई व्यक्ति किसी बात को ध्यान से सुनता है तो उसे कान खोलकर सुनना कहते हैं।
![]() |