एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत मुहावरे का अर्थ - स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, अच्छी सेहत सबसे बड़ा वरदान है।
Ek Tandrusti Hazar Niyamat Muhavare ka Arth - Swasthya Hi Sabse bada Dhan Hai, Achchi Sehat Sabse Bada Vardan Hai.
एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: हम सभी को रोज व्यायाम करना चाहिए, व्यायाम करने से सेहत भी अच्छी रहेगी। सेहत अच्छी होगी तो काम में भी मन लगेगा, इसलिए कहा गया है एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत।
वाक्य प्रयोग: बच्चों को बाजार का खाना नहीं खाना चाहिए। घर का खाना खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और उचित विकास होता है। इसीलिए कहा गया है एक तंदरुस्ती हजार नियामत।
वाक्य प्रयोग: चाहे किसी के बैंक में करोड़ो रुपये पड़े हो, परन्तु यदि स्वास्थ्य सही नहीं है तो सब बेकार है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा वरदान होता है, इसीलिए कहा गया है कि एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत।
यहाँ हमने "एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत" मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। एक तंदुरुस्ती, हजार नियामत का अर्थ होता है स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, अच्छी सेहत सबसे बड़ा वरदान है। मान लीजिये कोई व्यक्ति गरीब है परन्तु उसकी सेहत अच्छी है तो वह श्रेष्ठ है, ऐसे धन का क्या करना यदि आपकी सेहत ही खराब हो।