आँखों में सरसों फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखों में सरसों फूलना मुहावरे का अर्थ: हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ना; बहुत खुश होना; अत्यंत प्रसन्न होना; गद्गद् होना; स्वयं प्रसन्न होने से सभी को प्रसन्न मान लेना।
आँखों में सरसों फूलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: जैसे मालिक वैसे नौकर, सभी के आँखों में सरसों फूली हुयी है।
वाक्य प्रयोग: क्या तुम्हारी आँखों में सरसों फूली है जो तुम अपना भला-बुरा नहीं सोच सकते।
वाक्य प्रयोग: भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हो जाने से वीरेंद्र की आँखों में सरसों फूल गयी।
वाक्य प्रयोग: अपना परीक्षा फल देख कर तो उसकी आँखों में मानों सरसों ही फूल गई ।
यहाँ हमने आँखों में सरसों फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँखों में सरसों फूलना मुहावरे का अर्थ होता है - हरियाली ही हरियाली दिखाई पड़ना; बहुत खुश होना; अत्यंत प्रसन्न होना; गद्गद् होना; स्वयं प्रसन्न होने से सभी को प्रसन्न मान लेना। जब कोई व्यक्ति इतना खुश या प्रसन्न होता है कि वह दूसरों के कष्ट या दुःख के प्रति उदासीन हो जाता है तो इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं।