डींग मारना मुहावरे का अर्थ: अपनी झूठी प्रशंसा करना; हाँकना; शेखी मारना; अपनी झूठी तारीफ करना; गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना। वाक्य प्रयोग - कासिम हमे
डींग मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
डींग मारना मुहावरे का अर्थ: अपनी झूठी प्रशंसा करना; हाँकना; शेखी मारना; अपनी झूठी तारीफ करना; गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना।
Ding Marna Muhavare ka Arth: Apni jhoothi prashansa karna, Hankna, Shekhi Marna, Apni jhoothi tareef karna, Gaal bajana ya badh chadhkar baten karna.
डींग मारना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग - कासिम हमेशा अपनी बहादुरी की डींगें मारता रहता था लेकिन कल रात बर्तन गिरने की आवाज़ से ही डर गया।
वाक्य प्रयोग - मोहन कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाता है किन्तु अपनी झूठी निपुड़ता पर वह डींगे मारता घूमता रहता है।
वाक्य प्रयोग - अर्थव्यवस्था की खस्ता हालत के चलते पाकिस्तान की स्थिति इतनी दयनीय है कि वह अपनी जनता का भरण-पोषण करने में असमर्थ है। इसके बावजूद भी वह वैश्विक मंचों पर अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर डींगे मारता फिरता रहता है।
वाक्य प्रयोग - मीरा अपने ज्ञान की डींग मारती थी, और परीक्षा में फेल हो गयी। इसीलिए कहते है कि जो गरजते हैं वो बरसते नहीं।
वाक्य प्रयोग - पुलिस विभाग में में क्लर्क की नौकरी क्या लग गई,वह ऐसे डींगे मारता है जैसे दरोगा ही बन गया हो।
वाक्य प्रयोग - भैया,इस मुकाम पर पहुँचने के लिए दिन-रात एक किया है। जो करता है, वही जानता है। डींग मारने वाले क्या जाने ?
वाक्य प्रयोग - जब देखो, शेखू डींग मारता रहता है- 'मैंने ये किया, मैंने वो किया'। अब तो उसको सबक सीखना ही पड़ेगा।
वाक्य प्रयोग - जब विवेक ने अपनी डींग मारनी शुरू की तो मैंने कहा- बस करो एक कार क्या खरीद ली तुम तो अपने आप को खानदानी राईस समझने लगे।
वाक्य प्रयोग - रोहन अपनी बहादुरी की डींग हाँका करता था, पर भेड़िये से सामना होने पर उसकी असलियत सामने आ गई।
यहाँ हमने डींग मारना जैसे प्रसिद्ध मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। डींग मारना मुहावरे का अर्थ होता है- अपनी झूठी प्रशंसा करना; हाँकना; शेखी मारना; अपनी झूठी तारीफ करना; गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना। इस मुहावरे का प्रयोग तब करते हैं जब कोई व्यक्ति अपनी प्रशंसा में झूठी और बड़ी-बड़ी बाते करता है।
COMMENTS