पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर हुई बातचीत and Pita
पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर हुई बातचीत and Pita aur Putra ke Beech Nayi Ghadi Lane ko Lekar Samvad Lekhan for Students and teachers.
पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर हुई बातचीत
पुत्र : पिताजी मुझे यह एक घड़ी दिला दीजिए।
पिता : पर बेटा, तुम्हारे पास तो पहले से ही घड़ी है।
पुत्र : वो तो पुराने जमाने की सुई वाली घड़ी है, वैसे भी वो घड़ी अब चलती नहीं।
पिता : तो चलो आज शाम को ही घड़ी में नए सेल पड़ा देते हैं।
पुत्र : मुझे वो घड़ी नहीं पहननी पिताजी। मुझे तो आज के समय की डिजिटल घड़ी चाहिए।
पिता : ऐसा क्या ख़ास होता है डिजिटल घड़ी में ?
पुत्र : डिजिटल घड़ी में समय बताने के लिए सुइयाँ नहीं होती। इसमें समय अंकों के रूप में लिखकर आता है। ये घड़ी समय के साथ-साथ दिन और तारीख भी बताती है।
पिता : अच्छा! शाम को मेरे साथ बाजार चलना और अपनी पसंद की घड़ी ले लेना।
पुत्र : धन्यवाद पिता जी।
पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर संवाद लेखन
पिता : इतनी देर से कहाँ थे और तुम्हारी घड़ी कहाँ गायब है ?
पुत्र : पिताजी आज क्रिकेट खेलते वक़्त मेरी घड़ी कहीं गिर गयी। मैंने बहुत ढूंढा पर घड़ी नहीं मिली बस इसी वजह से मुझे देर हो गयी।
पिता : तुम लापरवाह होते जा रहे हो। अभी पिछले महीने भी तुमने एक घड़ी गिरा दी थी। आखिर ऐसे कब तक चलेगा ?
पुत्र : जी मैं समझ गया। लेकिन पिता जी मैं आपसे वादा करता हूँ कि इस बार मैं घड़ी को बहुत संभालकर रखूँगा।
पिता : आखिरी बार दिला रहा हूँ। पैसे कोई पेड़ में नहीं लगते। जब खुद कमाओगे तो पता चलेगा।
पुत्र : मुझसे दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
सम्बंधित संवाद लेखन:
- दो मित्रों के बीच जीवन के लक्ष्य को लेकर संवाद लेखन
- जन्मदिन मनाने से संबंधित दो मित्रों में बातचीत संवाद लेखन
- लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच वर्षा ऋतु पर संवाद लेखन
- सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर दो महिलाओं के बीच संवाद लेखन
- शहर में बढ़ते यातायात की समस्या पर दो मित्रों के बीच संवाद
- दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद लेखन
- क्रीडा शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच योग दिवस पर संवाद लेखन
- एक ग्राहक और आइसक्रीम विक्रेता के बीच संवाद लेखन
COMMENTS