अगर मैं गायक होता तो मेरी जिंदगी संगीत से ओत-प्रोत होती। हर सुबह उठकर मैं रियाज करता, अपनी आवाज को और मधुर बनाने का प्रयास करता। रिकॉर्डिंग स्टूडियो म
यदि मैं एक गायक होता हिंदी निबंध - Yadi Main Gayak Hota Essay in Hindi
यदि मैं एक गायक होता हिंदी निबंध: बचपन से ही मुझे गाना बहुत पसंद है। लता मंगेशकर जी, मोहम्मद रफी साहब, और आज के दौर में सोनू निगम जैसे गायक की आवाज़ मुझे बहुत आकर्षित करती है। इसीलिए सोचता हूँ की काश मैं भी एक गायक होता तो कितना अच्छा होता।
अगर मैं गायक होता तो मेरी जिंदगी संगीत से ओत-प्रोत होती। हर सुबह उठकर मैं रियाज करता, अपनी आवाज को और मधुर बनाने का प्रयास करता। रिकॉर्डिंग स्टूडियो मेरा दूसरा घर होता। संगीतकारों के साथ मिलकर नए-नए गाने तैयार करता, और फिर उन गानों को रिकॉर्ड करता।
यदि मैं एक गायक होता तो सफलता मेरे कदम चूमती। कुछ मेरी तारीफ़ करते तो कुछ आलोचना. जब मेरा गाना हिट हो जाता तो मुझे अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जाता. मैं देश-विदेश की यात्रा करता और लाइव कॉन्सर्ट करता. हजारों की भीड़ के सामने खड़े होकर गाना एक अलग ही अनुभव होता. स्टेडियम में गूंजती तालियाँ, चमचमाती रोशनी, हजारों लोगों का प्यार मुझे भाव-विभोर कर देता।
अगर मैं गायक होता तो फिल्मों में कई तरह के गाने गाने का मौका मिलता। हर किरदार के हिसाब से अलग-अलग तरह की आवाजें निकालना मेरे लिए एक चुनौती होती, लेकिन साथ ही एक मजेदार अनुभव भी। कभी मैं देशभक्ति के गीत गाकर देशप्रेम जगाता, तो कभी प्रेम गीतों से लोगों के दिलों को छूता।
अगर मैं गायक होता तो मुझे भी टेलीविज़न में होने वाली गायन प्रतियोगिता में जज के रूप में बुलाया जाता। मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात होती। प्रतियोगिता के दौरान, मैं बारीकी से हर एक परफॉर्मेंस को सुनता। मैं सिर्फ गाने को ही नहीं, बल्कि हर एक प्रतिभागी के जुनून और प्रतिभा को परखने की कोशिश करता। सभी जजों के साथ मिलकर चर्चा करता और सबसे बेहतर परफॉर्मेंस को चुनता।
अगर मैं गायक होता तो मेरे पास भी ढेर सारा पैसा होता। सबसे पहले, मैं उस पैसे से अपने माता-पिता के लिए एक सुंदर सा घर खरीदता, जहां वे आराम से रह सकें। साथ ही, उन्हें कभी किसी चीज़ की कमी न होने देता। मैं एक संगीत अकादमी भी खोलता जहाँ युवा प्रतिभाओं को तराशा जाता।
आज के दौर में सोशल मीडिया का जमाना है। एक सफल गायक बनने के लिए सिर्फ गाना गाना ही काफी नहीं है, बल्कि अपने प्रशंसकों से जुड़ना भी जरूरी है। इसलिए यदि मैं गायक होता तो सोशल मीडिया के जरिए मैं अपने फैंस से बातचीत कर सकता हूँ, उन्हें अपने आने वाले गाने के बारे में बता सकता हूँ, और उनका आभार व्यक्त कर सकता हूँ।
COMMENTS