दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद : In This article, We are providing Dukandar aur Bachche ke Bich samvad lekhan for Students and teachers. बच्चे और दुकानदार के बीच संवाद
दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
बच्चा : अंकल, आपके पास कैडबरी चॉकलेट है क्या?
दुकानदार : हाँ बेटा है, कितने रुपए वाली कैडबरी चॉकलेट चाहिए तुम्हें।
बच्चा : अंकल मुझे 5 वाली दो कैडबरी चॉकलेट दे दो।
दुकानदार : अच्छा बेटा, यह लो।
बच्चा : अंकल कितने पैसे हुए?
दुकानदार : 10 रुपये बेटा।
बच्चा : यह लो अंकल, यह 20 का नोट है।
दुकानदार : ठीक है बेटा। ये लो तुम्हारे दस रुपये।
दुकानदार : बेटा तुमसे एक बात बोलूं।
बच्चा : हाँ अंकल बोलिए ।
दुकानदार : बेटा, चॉकलेट कम खाया करो, ज्यादा चॉकलेट खाना दाँतों के लिये ठीक नहीं है।
बच्चा : क्या करूँ अंकल मुझे चॉकलेट बहुत पसंद है। पर मैं आपकी बात मानूंगा और कोशिश करुंगा कि कम चॉकलेट खाऊं।
दुकानदार : शाबास बेटा।
बच्चे और दुकानदार के बीच संवाद
एक बच्चा दुकान में गया और बोल
बच्चा : अंकल मुझे एक अच्छी से कलम दे दो।
दुकानदार : ठीक है बेटा अभी देता हु।
बच्चा : अच्छी वाली देना।
दुकानदार : ये लो बेटा कलम एक दम अच्छी वाली ही है।
बच्चा : अंकल ये कितने की है।
दुकानदार : 15 रुपये।
बच्चा : ये लो अंकल 15 रूपये।
और बच्चा वहाँ से चला गया।
संबंधित संवाद लेखन
ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद
फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद