राजनीति के परम्परावादी एवं आधुनिक स्वरूपों में तुलना कीजिए।
राजनीति के परम्परावादी एवं आधुनिक स्वरूपों में तुलना
आधुनिक राजनीति विश्लेषण, परम्परावादी राजनीतिक विज्ञान से अधिक विस्तृत, वैज्ञानिक, स्पष्ट तथा निश्चित है। दूसरे शब्दों में, हम यों भी कह सकते हैं कि आधुनिक राजनीति विश्लेषण, परम्परावादी राजनीति विज्ञान के विरुद्ध चलाया गया एक आन्दोलन ही है, एक क्रान्ति है। परम्परावादी राजनीति विज्ञान में काफी त्रुटियाँ हैं। इस क्रांति के द्वारा इन त्रुटियों को दूर करने का प्रयत्न किया गया है। परम्परागत राजनीति विज्ञान में संस्थात्मक दृष्टिकोण (Institutional Approach) पर बल दिया जाता रहा है। पर अब इस विचार को बिल्कुल त्याग दिया गया है। एस० पी० वर्मा ने बड़े सुन्दर शब्दों में लिखा है कि “आधुनिक राजनीति विज्ञान का व्यवहारवादी दृष्टिकोण परम्परावादी दृष्टिकोण से प्रकृति, उद्देश्यों, पद्धतियों तथा सैद्धान्तिक संरचना में भिन्न है।"