मंडल आयोग पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें।
- पिछडे वर्ग से सम्बन्धित मण्डल आयोग की सिफारिशों की विवेचना कीजिए।
मण्डल आयोग (Mandal Commission)
मंडल आयोग का गठन 1979 में जनता दल की सरकार द्वारा किया गया था। इस आयोग के अध्यक्ष वी० पी० मण्डल थे। सन 1977 के लोकसभा के चुनावों में जनता दल ने अपने चुनाव घोषणा-पत्र में पिछडे वर्गों के लिए सरकारी और शैक्षणिक सेवाओं में 25 से 33 प्रतिशत तक स्थानों के आरक्षण की बात कही थी। जब वह केन्द्र सत्ता में आयी तो इसी सन्दर्भ में उसने वी० पी० मण्डल की अध्यक्षता में पिछडे वर्गों के लिए एक आयोग का गठन किया, जो मण्डल आयोग के नाम से जाना गया।
इस आयोग को निम्नलिखित कार्य सौंपे गये -
- पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु क्या कदम उठाये जाने चाहिए, इस सम्बन्ध में सुझाव देना।
- सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो की परिभाषा हेतु कसौटियाँ निर्धारित करना।
- अपने द्वारा संकलित तथ्यों के आधार पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना एवं सिफारिशें करना।
- केन्द्र व जिन राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व अपर्याप्त है वहाँ आरक्षण की सुविधाओं का पता लगाना।
0 comments: