मैं श्यामपट बोल रहा हूँ हिंदी निबंध: मैं हूँ श्यामपट, कक्षा का वही काला-काला बोर्ड! याद है बचपन में तुम मेरी काली चमचमाती सतह पर ही तो अ, ब, स सीखते थ
मैं श्यामपट बोल रहा हूँ हिंदी निबंध - Mai Shyampatt Bol Raha Hu Essay in Hindi
मैं श्यामपट बोल रहा हूँ हिंदी निबंध: मैं हूँ श्यामपट, कक्षा का वही काला-काला बोर्ड! याद है बचपन में तुम मेरी काली चमचमाती सतह पर ही तो अ, ब, स सीखते थे? आज मैं आपको अपनी अनोखी आत्मकथा सुनाता हूँ। मेरा जन्म कब हुआ, ये तो याद नहीं, लेकिन मेरा काम हमेशा ज्ञान बाँटना ही रहा है।
मानव सभ्यता के विकास में मेरा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मेरे यानि श्यामपट के बिना विद्यालय की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मैंने अनगिनत विद्यार्थियों को अक्षरों की दुनिया में प्रवेश कराया है, उन्हें गणित की जटिलताओं को समझाया है, विज्ञान के रहस्यों को उजागर किया है और इतिहास के पन्नों को उनके सामने पलटकर दिखाया है। मैंने उन्हें सोचना सिखाया है, सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया है और उनके ज्ञान का क्षितिज विस्तृत करने में अपना योगदान दिया है। विद्यार्थियों की जिज्ञासा भरी निगाहें, उनके उत्सुक सवाल, सीखने की ललक - यह सब देखकर मेरा अस्तित्व सार्थक लगता था।
चॉक और डस्टर मेरे सबसे दोस्त हैं। चाक मेरे ऊपर सफ़ेद रेखाएं खींचकर शब्दों और चित्रों को आकार देती है, तो डस्टर गलतियों को मिटाकर नई शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करता है। हम तीनों साथ मिलकर जटिल विषयों को सरल बनाते हैं। मैं सिर्फ एक श्यामपट ही नहीं बल्कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित करने का माध्यम भी हूँ। शिक्षक चॉक से मेरे ऊपर लिखकर विद्यार्थियों में ज्ञान का संचार करते हैं।
समय के साथ तकनीक बदली। कागज आया, फिर मोबाइल फोन। पर कक्षाओं में मेरी जगह बनी रही। मगर अब तकनीक ने एक नया मोड़ लिया है। मेरा कालापन एक चमकदार स्क्रीन से ढँक गया है। चॉक की जगह स्टाइलस ने ले ली है। पर मेरा उद्देश्य वही है - ज्ञान का प्रसार। अब मैं एक आधुनिक डिजिटल बोर्ड बन गया हूँ, जहाँ सूचना का भंडार एक स्पर्श पर उपलब्ध है।
चाहे काली तख़्ती या डिजिटल बोर्ड, मेरा सार वही है कार्य वही है - सीखने का माहौल बनाना, जिज्ञासा जगाना और ज्ञान का संचार करना। भले ही तकनीक बदल जाए, ज्ञान की ज्योति जलाने का सिलसिला हमेशा जारी रहेगा। और इस सफर में, मैं,श्यामपट्ट एक नये रूप में, ज्ञान के वाहक के रूप में आपके साथशामिल रहूंगा।
COMMENTS