दोस्तों आज के लेख में हमने भारत निर्माण स्वयंसेवी की चर्चा की है। इसके अंतर्गत हम जानेंगे कि आखिर भारत निर्माण स्वयंसेवी कौन होता है और किस प्रकार भारत निर्माण स्वयंसेवी बना जा सकता है। दोस्तों भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारत निर्माण स्वयं सेवी की एक महत्वपूर्ण भूमिका भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारत निर्माण स्वयंसेवी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं भारत निर्माण स्वयंसेवी के बारे में। भारत निर्माण स्वयंसेवी एक ऐसा व्यक्ति है जो ग्रामीण परिवेश से जुड़ा है वह विभिन्न परिवारों तथा विभागों के मेजबानों के बीच सहज कड़ी के रूप में कार्य करता है। वह सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लाभ बिना पहुंच वाले ग्रामीणों को दिलवाना सुनिश्चित करता है। दुसरे शब्दों में, वह कार्यक्रमों तथा इन कार्यक्रमों की पहुंच से दूर बिना के लोगों के बीच मील का आखिरी मानवीय संपर्क है। अब तक देश में 31,000 स्वयंसेवी को भारत निर्माण स्वयंसेवी के रूप में नामांकित कर लिया गया है।
दोस्तों आज के लेख में हमने भारत निर्माण स्वयंसेवी की चर्चा की है। इसके अंतर्गत हम जानेंगे कि आखिर भारत निर्माण स्वयंसेवी कौन होता है और किस प्रकार भारत निर्माण स्वयंसेवी बना जा सकता है। दोस्तों भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारत निर्माण स्वयं सेवी की एक महत्वपूर्ण भूमिका भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारत निर्माण स्वयंसेवी की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं भारत निर्माण स्वयंसेवी के बारे में।
भारत निर्माण स्वयंसेवी एक ऐसा व्यक्ति है जो ग्रामीण परिवेश से जुड़ा है वह विभिन्न परिवारों तथा विभागों के मेजबानों के बीच सहज कड़ी के रूप में कार्य करता है। वह सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लाभ बिना पहुंच वाले ग्रामीणों को दिलवाना सुनिश्चित करता है। दुसरे शब्दों में, वह कार्यक्रमों तथा इन कार्यक्रमों की पहुंच से दूर बिना के लोगों के बीच मील का आखिरी मानवीय संपर्क है। अब तक देश में 31,000 स्वयंसेवी को भारत निर्माण स्वयंसेवी के रूप में नामांकित कर लिया गया है।
भारत निर्माण स्वयंसेवी क्यों?
सरकार तथा संबंधित राज्य सरकारें कई दशकों से विभिन्न कल्याणकारी तथा विकास कार्यक्रमों को संचालित कर रही हैं। तथापि, कई मुल्यांकन अध्ययनों में यह दर्शाया गया है कि कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में कमी रह गई और गरीबी से नीच रहने वाले कई संबद्ध परिवारों को वांछित लाभ नहीं मिल पाया। विभिन्न स्तरों पर इन सुविधाओं का लाभ देने वालों का आकार सीमित रहने तथा पर्याप्त समय न देने पर लक्षित ग्रामीण घर परिवारों को इनका लाभ भी समय पर नहीं मिल पाया तथा कहीं पर ऐसे लोगों को भी लाभ मिल गया जिन्हें इसकी जरूरत नहीं थी।
ग्रामीण घर परिवारों के साथ आखिरी जुड़ाव के रूप में मानवीय चेहरा प्रस्तुत करने के लिए यह सोचा गया कि क्षमतावान युवकों का उपयोग भारत निर्माण स्वयंसेवी के नाम से किया जाए तो ग्रामीण घर परिवारों के बीच कल्याणकारी तथा विकास कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे जिससे बेहतर योजना तथा कार्यक्रमोंका सुचारु कार्यान्वयन हो और पारदर्शिता तथा जवाबदेही लाई जा सके।
वे क्यों स्वयंसेवी बने?
पिछले काफी समय से देखा जा रहा था कि ग्रामीण परिवोश में स्थानीय शक्ति के समूह बढ़ने, विभिन्न समुदायों के बीच एकता का अभाव, उनसे संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता का अभाव, कार्यक्रम की कार्यान्वयन प्रक्रिया के पहलुओं के बारे में जागरूकता का अभाव जैसे मुद्दे सामने आ रहे थे इससे विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों का लाभ गरीब परिवारों को नहीं पहुंच पा रहा था। इसके साथ ही, विभिन्न कल्याणकारी तथा विकास कार्यक्रमों की योजना की प्रक्रिया में ग्रामीण परिवारों की सहभागिता पर्याप्त नहीं थी। इसलिए, ग्रामीण की विशेष तौर पर युवाओं की स्वयेसेवी भागीदारी तथा ग्राम विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में भाग लेने का अवसर प्रदान करना आवश्यक समझा गया। भारत निर्माण स्वयंसेवकों ने अपने कार्यों से अपने व्यक्तित्व, व्यवहार में काफी परिवर्तन महसूस किया। उन्होंने सम्मान और पहचान प्राप्त की तथा जहां उन्होंने कोई विशिष्ट कार्य किया तो उनमें यह भाव पैदा हुआ कि ‘यह हमने किया’।
प्रशिक्षण में मूल्यों तथा नैतिकता के साथ-साथ सरकार की सभी विकास योजनाओं के उद्देश्यों पर बल दिया गया है। इससे उनका ध्यान उनके समुदाय में व्याप्त विभिन्न बुराइयों जैसे कि शराबखोरी, जल्दी स्कूल छोड़ देने के साथ ग्रामीण अर्थव्यस्था, सुशासन और योजना की ओर गया। ग्राम सभा, ग्राम पंचायत तथा समितियों के अंतर्गत मुद्दों का निपटान, अनुशासन, सहजता तथा निर्धारित ढंग के होने से वे स्वयं अचंभित थे और ऐसा उन्होंने पहले सोचा भी नहीं था। वे शक्तिशाली स्तंभों से भी सामना करने लगे और उन्हें अपने विकास कार्यक्रम के अनुरूप ढालने में समर्थ रहे।
अनेक गांवों में गलियों की सफाई की, कूड़े की निपटान किया, टैंकों, को साफ, श्रमदान करके सड़क तैयार की, सूचना प्रदान की। कई बार उन्होंने अपनी कमाई भी लगाई। उनमें से कुछ ने बेसहारा परिवारों, जिनमें केवल महिलाए घर चलाती थीं जिनके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्राप्त चावल पूरा नहीं पड़ता था, ऐसे परिवारों की पहचान की और कार्यकर्ताओं ने ऐसे परिवारों की मदद की और यह सुनिश्चित किया कि वे हर रोज अपने तीन समय का भोजन प्राप्त कर सकें। कई स्वयंसेवी अपने गांव में रोशनी लाने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों की योजना सरकार से धनराशि प्राप्त करने के लिए बना रहे हैं। कुछ अपनी गलियों में सौर ऊर्जा से रोशनी तथा कुछ सौर कुकर और बिजली के लिए योजना बना रहे हैं। गांव में विभिन्न समुदायों के बीच काफी समय से चल रहे झगड़ों का निपटारा कर लिया गया है और भाईचारा पनपा है। भारत निर्माण स्वयंसेवी ने मंडल स्तर पर सभी विभागों से संपर्क कर समुदायों के पूरे नहीं किए गए अनुरोधों के संबंध में उत्तर प्राप्त किए हैं। उनमें से अनेक ने दफनाने के लिए स्थान, खेल के मैदान तथा कुछ ने अपने गांव से बस लाने के लिए प्रशासन से पहचान तथा अधिसूचना प्राप्त कर ली है। प्राय: सभी गांव वालों ने यह सूचित किया है कि उन्होंने ऐसी दुकानें (शराब की दुकान) बंद कराने के प्रयास किए और उनमें से कई ऐसी दुकानें बंद कराने में सफल रहे। कुछ ने गांव की दुकानों में पान और गुटकों की बिक्री बंद करा दी। कइयों ने सौ प्रतिशत आईएसएल कवरेज के बारे में अनेक लोगों को सूचित किया है।
कइयों ने प्रशासन से नालियों की लाइन के निर्माण के लिए संपर्क किया है। एक गांव में प्रत्येक घर परिवार के लिए गड्ढ़ा भरना निश्चित किया गया है, यह उनका लक्ष्य है और उन्हें यह विश्वास कि वे इस कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लेंगे। कुछ गांवों में खुली हवादार लाइब्रेरी शुरू की गयी हैं। अखबार और पत्रिकाएं शाम तक छोटे कमरे में रख दी जाती हैं और शाम को इन्हें पेड़ के पास चौपाल में पढ़ने के लिए पहुंचा दिया जाता है। बाद में इन्हें फिर से स्वयंसेवी प्रभारी द्वारा कमरे में वापस पहुंचा दिया जाता है।
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास अकादमी (अपार्ड) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी भारत निर्माण स्वयंसेवियों को स्वयं सेवा की भावना का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रबुद्ध व्यक्तियों, उस्मालिया विश्वविद्यालय के साइक्लोजिस्ट, ब्रह्म कुमारियां, भारतके पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा शुरू किया गया लीड इंडिया फाउंडेशन, अनुभवी पत्रकार तथा प्रोग्रेसिव सरपंच तथा अपार्ड से लोगों को शामिल किया गया। इस प्रयोग की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि यह सभी स्वयंसेवी किसी भी स्त्रोत से कोई वित्तीय सहायता या मानदेय प्राप्त नहीं करते। इसके विपरीत कई मामलों में वे जहां आवश्यकता पड़ती है अपनी स्वंय की धनराशि खर्च करते हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण समुदाय निष्क्रिय नहीं हैं और वे अपनी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी सिद्ध कर दिया है कि वे अपने समुदाय के अधूरे सपनों को पूरा कर सकते हैं तथा वे ग्रामीण आंध्र प्रदेश के स्तर में गुणवत्तापरक सुधार लाएंगे। एक खास बात जो अपार्ड ने देखी कि भारत निर्माण स्वयंसेवियों तथा चुने हुए प्रतिनिधियों के बीच कार्य का बेहतर माहौल बना जबकि यह लगता था कि इनके बीच टकराव तथा तकरार न हो जाए। यात्रा जारी है और भारत निर्माण स्वयंसेवियों से लम्बी सूची प्राप्त करने की अपेक्षा है।
Admin

100+ Social Counters
WEEK TRENDING
Loading...
YEAR POPULAR
गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...
Riddles in Malayalam Language : In this article, you will get കടങ്കഥകൾ മലയാളം . kadamkathakal malayalam with answer are provided below. T...
अस् धातु के रूप संस्कृत में – As Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें अस् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। अस् धातु का अर्थ होता...
पूस की रात कहानी का सारांश - Poos ki Raat Kahani ka Saransh पूस की रात कहानी का सारांश - 'पूस की रात' कहानी ग्रामीण जीवन से संबंधित ...
COMMENTS