किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके विद्यालय में सकुशल पहुँच जाने की सूचना पत्र द्वारा अपने पिताजी को दीजिए। पूजनीय पिताजी, पर्यटन स्थल की यात्रा पूर
किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके विद्यालय में सकुशल पहुँच जाने की सूचना पत्र द्वारा अपने पिताजी को दीजिए।
पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके आने पर आपका पत्र मिला। आपने लिखा है कि छात्रावास पहुँचते ही आपको अपनी यात्रा के बारे में सूचना दूँ। पिताजी, यह यात्रा काफी मनोरंजक और ज्ञानवर्द्धक रही। आगरा में मुझे सबसे अच्छा ताजमहल लगा। इसके बारे में मैंने अब तक जो भी पढ़ा था, साक्षात देखने पर वह मुझे उससे भी ज्यादा सुंदर लगा। चंद्रमा की चाँदनी में तो इसकी छटा देखते ही बनती थी। मुमताज महल की स्मृति में शाहजहाँ द्वारा बनवाया गया यह स्मारक यमुना नदी के किनारे स्थित है। यह पूर्ण रूप से संगमरमर पत्थर से बना है। इसके द्वार से मुख्य भवन तक सड़क के दोनों ओर खड़े पंक्तिबद्ध वृक्ष और फब्बारे मन को मोह लेते हैं। इन्हें पार करके विशाल चबूतरे पर इस स्मारक का निर्माण किया गया है। चबूतरे के चारों कोनों पर चार गगनचुंबी मीनारें खड़ी हैं। विशाल चबूतरे के बीचोबीच शाहजहाँ और मुमताज की कब्रें हैं पर उनकी वास्तविक कब्रें ठीक इनके नीचे तहखाने में हैं।
पूर्णिमा की चाँदनीरात में हम सभी ने ताजमहल के अनुपम सौंदर्य को देखा। इसकी नक्काशी और शिल्पकारी को देखकर दाँतों तले ऊँगली दबा लेना पड़ता है। पिताजी आप भी माता जी के साथ अवश्य ही इसे देखने जाना, तब ही आप इसका वास्तविक रूप और महत्व समझ सकेंगे। बस अब मैं पत्र को समाप्त करता हूँ। माताजी को मेरा चरण स्पर्श और छोटी बहन को मेरा प्यार कहना।
किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके विद्यालय में सकुशल पहुँच जाने की सूचना पत्र द्वारा अपने पिताजी को दीजिए।
अपने पिता को एक पत्र लिखे जिसमे किसी पर्यटन स्थल का वर्णन करें |
विषय: जयपुर यात्रा पूरी करके विद्यालय में सकुशल पहुँचने की सूचना
प्रिय पिताजी,
आशा है आप कुशल मंगल होंगे। मैं आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा/रही हूं कि मैं जयपुर पर्यटन स्थल की अपनी यात्रा पूरी करके सकुशल विद्यालय में वापस आ गया/गई हूं।
जयपुर यात्रा बहुत ही शानदार रही। मैंने कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्मारकों को देखा, जैसे कि हवा महल, आमेर किला, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किला और सिटी पैलेस आदि। मैंने स्थानीय लोगों से भी जयपुर के समृद्ध इतिहास के बारे में भी जाना।
मैंने वहां कई ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्मारकों को देखा, जो बहुत ही सुंदर और प्रभावशाली थे। मैंने हवा महल, जयगढ़ किला, आमेर किला, सिटी पैलेस, अंबर किला, नाहरगढ़ किला, जंतर-मंतर, जयपुर शहर का बाज़ार और भी बहुत कुछ देखा।
यात्रा के दौरान हमने स्थानीय बाज़ार देखे और जयपुर के जयपुर के प्रसिद्ध व्यंजन भी खाए जो बहुत स्वादिष्ट थे। इस दौरान मैंने कई नए दोस्त बनाए और कई यादगार अनुभव प्राप्त किए।
मैं इस यात्रा के लिए आपका बहुत आभारी हूं। आपने मुझे यह अवसर दिया कि मैं जयपुर जैसे खूबसूरत शहर को देख सकूं।
मैं अब विद्यालय में वापस आ गया/गई हूं और अपनी पढ़ाई में ध्यान दे रहा/रही हूं। मैं आपसे जल्द ही फिर से बात करूंगा/करूंगी।
COMMENTS