नौकरी छूट जाने पर मित्र को सहानुभूति पत्र - Mitra ko Sahanubhuti Patra
15, मधुपुरी
आगरा-3
20-9-2019
विषय : नौकरी छूट जाने पर मित्र को सहानुभूति पत्र
प्रिय मुकेश,
तुम्हारा इस महीने का पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकर बड़ा सदमा लगा कि तुम्हारी नौकरी छूट गई है। जैसा कि मुझे ज्ञात हुआ यह अस्थाई नौकरी थी इसलिए इसके विषय में सुनकर अधिक आश्चर्य नहीं हुआ। किंतु दुख इस बात का है कि इस नौकरी के छूटने से पहले तुम्हें वैकल्पिक रोजगार नहीं मिला। इससे निश्चय ही तुम्हें बड़ी मानसिक परेशानी हो रही हो किंतु मेरी राय है कि तुम्हें निराश नहीं होना चाहिए। कृपया अब अधिक संकल्प और लगन के साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करें और मुझे तनिक भी संदेह नहीं है कि तुम्हें शीघ्र ही सफलता मिलेगी। निश्चय ही मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है कि एक अच्छी नौकरी तुम्हारे भाग्य में है। इसलिए निराशा को विदा कर के काम करो। मित्रों की शुभकामनाएं और माता पिता की दुआएं तुम्हारे साथ हैं।
मेरे योग्य कोई सेवा हो तो निसंकोच लिखें।
तुम्हारा शुभचिंतक
रविंद्र
0 comments: