स्वास्थ्य शिक्षा का क्षेत्र (Scope of Health Education in Hindi) स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में उन सभी विज्ञानों का समावेश है, जो किसी व्यक्ति को दीर
स्वास्थ्य शिक्षा का क्षेत्र (Scope of Health Education in Hindi)
स्वास्थ्य शिक्षा का क्षेत्र: स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में उन सभी विज्ञानों का समावेश है, जो किसी व्यक्ति को दीर्घ आयु तथा अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने में सहायक है इसलिए स्वास्थ्य शिक्षा का क्षेत्र अत्यंत व्यापक है। सामान्य स्तर पर लोगों की यह विचारधारा हैं कि रोगों का मुख्य कारण स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करना हैं। स्वास्थ्य शिक्षा में केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य ही नहीं अपितु इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा विद्यालय स्वास्थ्य शिक्षा दोनों ही शामिल हैं। लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का समाधान ढूँढना तथा अच्छा स्वास्थ्य रखने के नियमों के ज्ञान को सार्वजनिक स्वास्थ्य कहते हैं। स्वास्थ्य शिक्षा को निम्नलिखित तीन वर्गों में विभाजित किया जा सकता हैं :
- स्वास्थ्य जीवन ( Healthful Living)
- स्वास्थ्य निर्देशन (Health Instructions)
- स्वास्थ्य सेवाएँ (Health Services)
(1) स्वास्थ्य जीवन ( Healthful Living) - स्वस्थ जीव में स्वास्थ्य, सफाई तथा पर्यावरण में स्वच्छता जैसे मूलभूत तत्व शामिल होते हैं। यहाँ पर पर्यावरण से तात्पर्य है - शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए प्रेरक होना। घर, विद्यालय व कार्यस्थल पर उचित रोशनी, सही पेयजल पर्याप्त मात्रा में उचित फर्नीचर और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। विद्यालय में स्वास्थ्य शिक्षक का व्यक्तित्व भी छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। इस आधार पर स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या का संतुलित होना आवश्यक है। जीवन में आराम करने, खेलने, पढ़ने, तनाव मुक्ति व काम करने के लिए कुछ समय होना ही चाहिए।
(2) स्वास्थ्य निर्देशन ( Health Instructions ) - स्वास्थ्य निर्देशन में वह तथ्य शामिल है जिसके द्वारा व्यक्ति को अच्छी आदतें डाली जाती है। स्वास्थ्य निर्देशन के प्रमुख तथ्य है, जैसे शारीरिक समस्याओं का समाधान, सम्बन्धित स्वास्थ्य शिक्षण, स्वस्थ शरीर का ज्ञान, प्रसाधनों का उपयोग, आयोजित प्रत्यक्ष स्वास्थ्य शिक्षण, अप्रत्यक्ष स्वास्थ्य शिक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य से सहयोग, स्वास्थ्य पाठ्यक्रम निर्देशिका की तैयारी आदि।
(3) स्वास्थ्य सेवाएँ (Health Services) - स्वास्थ्य सेवाओं में वह गतिविधियाँ शामिल है जो व्यक्ति के स्वास्थ्य का स्तर तथा स्थिति तय करती हैं। स्वास्थ्य सेवाएँ किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रमुख अंग है और इसमें स्वास्थ्य का मूल्यांकन, विचार-विमर्श बीमारियों की जाँच, प्राथमिक उपचार, आपात उपचार, रोग निरोधक टीकाकरण, दोपहर का भोजन आदि शामिल होना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिससे वह अपने स्वास्थ्य की उचित देखरेख कर सकें। स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा समय समय पर की जाने वाले जाँच, व्यक्ति के स्वास्थ्य सम्बन्धी रिकार्ड बनाने और जब कभी भी आवश्यक हो तो डाक्टरी विचार / सलाह देना आदि बातें भी शामिल होती हैं।
COMMENTS