क्रेडिट आधारित मूल्यांकन (Credit Based System in Education in Hindi) अकादमिक क्रेडिट आधारित व्यवस्था विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन उनकी शिक्षा के दौ
क्रेडिट आधारित मूल्यांकन (Credit Based System in Education in Hindi)
अकादमिक क्रेडिट आधारित व्यवस्था विद्यार्थियों की प्रगति का आकलन उनकी शिक्षा के दौरान करता है। विद्यार्थियों को पूर्ण कालिक विद्यार्थी स्थिति का हकदार होने के लिए उन्हे इसी क्रम में कुछ निश्चित संख्याओं के क्रेडिट प्राप्त करना पड़ता है। प्रत्येक कोर्स कुछ निश्चित संख्या के क्रेडिट अंको का होता है जो कि विभिन्न मानदंडों पर आधारित होता है जैसे विद्यार्थियों का कार्यभार, अधिगम परिणाम तथा संपर्क घंटे। जिस कोर्स में विद्यार्थी को जितना अधिक कार्य और प्रयास करने की आवश्यकता होती है वह कोर्स उतना ही अधिक क्रेडिट्स के लायक होता है।
अकादमिक क्रेडिट अध्ययन माडुल को सफलतापूर्वक पूरा करके या व्यक्तिगत अध्ययन कोर्स को पूरा करके प्राप्त हो सकता है जो कि विश्वविद्यालय संबंधी नीतियों पर निर्भर करता है । विद्यार्थियों को अवार्ड जैसे डिग्रियाँ तभी मिलती है जब वे निश्चित अंकों के क्रेडिट प्राप्त कर लेते है। कुछ देशों में क्रेडिट स्थानांतरण तथा संग्रह पर एक मत नहीं है तथा संस्थाओं के बीच व्यवस्थाओं में बहुत भिन्नता है।
क्रेडिट प्रणाली के कुछ लाभ (Advantages of Credit Based System in Hindi)
1. क्रेडिट प्रणाली से विद्यार्थी प्रक्रिया की जानकारी द्वारा यह निश्चय करना आसान हो जाता है कि कब वह विशिष्ट अकादमिक डिग्री प्राप्त करने की आवश्यकताओं को पूरा कर ले रहा है।
2. क्रेडिट प्रणाली से एक कार्यक्रम के कार्यभार के अच्छे आकलन का प्रस्ताव प्राप्त होता है तथा किस प्रकार इसे विभिन्न उच्च शिक्षा गतिविधियों में बांटे इसका भी ज्ञान प्राप्त होता है।
3. कुछ क्रेडिट व्यवस्थाएँ विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम में क्रेडिट अंक को स्थानांतरित करने की अनुमति देती है तथा पूर्व में अर्जित क्रेडिट अंक को भी भविष्य में डिग्री प्रदान करने हेतु गणना की जाती है।
4. यदि एक विद्यार्थी किसी अध्ययन कार्यक्रम में स्नातक की डिग्री प्राप्त नहीं कर सका है किन्तु वह एक उपयुक्त नौकरी खोजना चाहता है ऐसी स्थिति में उसके द्वारा अर्जित किए गए क्रेडिट अंक पूर्व अध्ययन के प्रमाण के रूप में नियोक्ता के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है।
5. कुछ विश्वविद्यालय अकादमिक अध्ययन क्रेडिट्स का उपयोग कार्यक्रम के शुल्क को तय करने में करते है।
COMMENTS