अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ - एकमात्र सहारा, एकमात्र उम्मीद।
अंधे की लाठी मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन ही अंधे की लाठी है ।
वाक्य प्रयोग: बड़े भाई की अचानक मृत्यु के बाद अब तो मदन ही अपने वृद्ध माता-पिता की अंधे की लाठी है।
वाक्य प्रयोग: कल जिस युवक की दुर्घटना में मृत्यु हुई, वही अपने माँ बाप के जीवन की अंधे की लाठी था।
वाक्य प्रयोग: रामू अपनी विधवा माँ की अंधे की लाठी है।
वाक्य प्रयोग: जब रमेश के पिता ने सुना कि वह फ़ौज में जाना चाहता है तो उसके पिता ने कहा कि इस दुनिया मे तुम ही तो मेरी अंधे की लाठी हो तुम्हें मैं अब कही पर नही जाने दूंगा।
वाक्य प्रयोग: बाढ़ में खेत बर्बाद हो गए तो अब सरकारी मदद ही हमारे लिए अंधे की लकड़ी है।
वाक्य प्रयोग: कोरोना महामारी के दौरान जब सभी अपने-अपने घरों में छुपे हुए थे, ऐसे डॉक्टर अंधे की लाठी बनकर सामने आये।
यहाँ हमने "अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ" और उसका वाक्य प्रयोग समझाया है। अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ होता है - एकमात्र सहारा, एकमात्र उम्मीद। मान लीजिये एक व्यक्ति आर्थिक रूप से दुर्बल है परन्तु वह सफल होना चाहता है तो फिर पढाई ही उसकी अंधे की लाठी है।
सम्बंधित मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- अंधा क्या चाहे दो आँखें मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- अंधी पीसे कुत्ता खाए का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- अंधों में काना राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- अंधा बांटे रेवड़ी फिर फिर अपने को दे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- अंधेर नगरी चौपट राजा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग