आँखें लाल पीली करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँखें लाल पीली करना मुहावरे का अर्थ- क्रोध करना, गुस्सा होना, आग बबूला होना, नाराज होना, तिलमिलाना।
आँखें लाल पीली करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: जनक की सभा में शिव धनुष को टूटा हुआ देखकर परशुराम अपनी आंखें लाल-पीली करने लगे ।
वाक्य प्रयोग: बच्चों की छोटी - मोटी गलतियों पर शिक्षकों का आँखें लाल - पीली करना अच्छी बात नहीं ।
वाक्य प्रयोग: साहूकार ऋणी पर सदा आँखें लाल-पीली करता रहता है।
वाक्य प्रयोग: अरे भाई क्यों बच्चे पर ऑंखें लाल-पीली करते हो, उसने जान-बूझकर तो गलती की नहीं।
वाक्य प्रयोग: भाई के कातिल को अदालत में सामने देख बहन की ऑंखें लाल-पीली हो गयीं।
वाक्य प्रयोग: जब बच्चों ने अध्यापक महोदय की प्रधानाचार्य जी से शिकायत कर दी तो वे बच्चों पर ही आँख लाल-पीली करने लगे
यहाँ हमने आँखें लाल पीली करना जैसे प्रचलित मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँखें लाल पीली करना मुहावरे का अर्थ होता है- क्रोध करना, गुस्सा होना, आग बबूला होना, नाराज होना, तिलमिलाना। जब कोई व्यक्ति किसी पर बहुत अधिक गुस्सा करता है या क्रोध से देखता है तो इस मुहावरे का प्रयोग करते है।