Letter of complaint against a bus conductor in hindi: बस कंडक्टर के अशिष्ट व्यवहार की शिकायत करते हुए महाप्रबंधक महाप्रबंधक महोदय को पत्र।
Letter of complaint against a bus conductor in hindi बस कंडक्टर बस कंडक्टर की शिकायत करते हुए महाप्रबंधक को पत्र
144, आजाद नगर
लखनऊ
दिनांक: 12 जनवरी, 2020
सेवा में
महाप्रबंधक महोदय
लखनऊ परिवहन निगम
लखनऊ
विषयः बस कंडक्टर का अभद्र व्यवहार
श्रीमान जी निवेदन है कि मैं प्रतिदिन प्रात: 8 बजे चारबाग़ से बस रूट नम्बर 60 से गोमतीनगर के लिए यात्रा करता हूँ। इस बस में मुझे प्रतिदिन कोई-न-कोई घटना देखने को मिलती है।
प्रातः के समय इस रूट पर श्री धर्मेंद्र जैन नामक कंडक्टर नियुक्त है। बस में इसका व्यवहार और आदत दोनों ही खराब हैं। यात्रियों से रुपये लेकर टिकट न देना इसकी आदत बन चुकी है। जब कोई यात्री टिकट माँगता है तो उसके साथ यह गालियों का प्रयोग करता है। हद तो तब हो जाती है जब महिला यात्रियों के साथ भी यह अशिष्ट व्यवहार करता है, जिस कारण यात्रियों में इस कंडक्टर के प्रति बड़ा असंतोष है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस कंडक्टर को इसके अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित किया जाए या इसको यात्रियों के साथ शालीनता और शिष्ट भरा व्यवहार करने की हिदायत देने के साथ ही जुर्माना लगाया जाए। आशा है कि आप यात्रियों की भावनाओं का आदर करते हुए उचित कार्यवाही करेंगे।
धन्यवाद।
आपका भवदीय
संतोष कुमार
Aur charges
ReplyDeleteओवर चारजेस
Deletethanks a lot for sharing our opinion
ReplyDeletethanks a lot for sharing your opinion
ReplyDelete