प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
प्रधानाचार्य महोदय,
सर्वोदय विद्यालय,
देव नगर, नई दिल्ली।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि कल विद्यालय से लौटते समय वर्षा में भीग जाने के कारण मैं बीमार हो गया। मैं कल शाम से ही ज्वर ग्रस्त हूं। अस्वस्थ होने के कारण मैं अपनी कक्षा तथा विद्यालय में आने में असमर्थ हूं। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार स्वस्थ होने तक मुझे पूर्ण रुप से विश्राम करना चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 10 सितंबर से 13 सितंबर तक 4 दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आप का सदैव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रकाश
कक्षा दशम
कक्षा दशम
अनुक्रमांक 15
दिनांक………………….
Hindi grammar ke administration team ko bahut bahut dhnyvaad
ReplyDelete.
Aap bahut accha Kar rahe hai
.
Keep it up sir
.
Hihindi