मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगरपालिका के मेयर को आवेदन पत्र- सेवा में, मेयर महोदय, मैं यह पत्र आपको हमारे मोहल्ले की सड़कों पर प्रक
अपने मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए नगरपालिका के मेयर के पास एक आवेदन पत्र लिखें
मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगरपालिका के मेयर को आवेदन पत्र
सेवा में,
मेयर महोदय,
लखनऊ नगरपालिका
लखनऊ।
विषय- मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के संबंध में
आदरणीय महोदय,
मैं यह पत्र आपको हमारे मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लिख रहा हूं। हम (मोहल्ले का नाम) के निवासी हैं। हमारा मोहल्ला घनी आबादी वाला है और मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। इससे हमें काफी असुविधा हुई है। अंधेरा होने के बाद रोशनी के अभाव में हम बाहर नहीं निकल पाते हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कई समस्याएं भी पैदा हो गई हैं।
सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था होने से न केवल हमें बहुत आवश्यक सुरक्षा मिलेगी बल्कि अंधेरा होने के बाद सड़क पर चलना भी आसान हो जायेगा। रात्रि में प्रकाश होने से चोर-उचक्कों का भी खतरा नहीं रहेगा।
हमें उम्मीद है कि आप हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
सधन्यवाद
प्रार्थी
समस्त निवासी गण
(मोहल्ले का नाम)
मोहल्ले की सडकों पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु नगर पालिका के मेयर को पत्र
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रमुख (मेयर)
अलीगढ नगर निगम,
अलीगढ
विषय- मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु
महोदय,
हम साकेत नगर के निवासी इस पत्र के माध्यम से आपसे हमारे मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट का प्रबंध करने का आग्रह करना चाहते हैं। सड़कों पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण शाम होते ही सर्वत्र अँधेरा छा जाता है। अँधेरे के कारण गुंडे और बदमाशों का भय भी बना रहता है। एक महीने के भीतर महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार की पॉंच घटनाएँ घट चुकी है।
अतः, हमारी प्रार्थना है की मोहल्ले की सड़कों पर प्रकाश की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए ताकि हमें असुविधाओं से मुक्ति मिल सकें।
प्रार्थी
साकेत नगर के निवासी
दिनांक 13 जनवरी 20XX
COMMENTS