अपने मित्र को 10वीं परीक्षा में छात्रवृत्ति लेने पर बधाई पत्र
71-ए करोल बाग
नई दिल्ली।
दिनांक 18 जून 2018
प्रिय अतुल,
आज प्रातःकाल के समाचार पत्र में परीक्षा परिणाम के आधार पर आपका छात्रवृत्ति के लिए चुने जाने का समाचार पढ़कर अत्यधिक प्रसन्नता हुई। यूं तो आरंभ से ही आप प्रत्येक परीक्षा में प्रथम आते रहे हैं, परंतु दसवीं की परीक्षा में ना केवल अपने विद्यालय अपितु नगर के सभी विद्यालयों में प्रथम आकर आपने अपने परिवार तथा विद्यालय के नाम को चार चांद लगा दिए हैं। इससे न केवल आपका उत्साह बढ़ेगा, अपितु विद्यालय के अन्य छात्रों को तथा आपके छोटे बहन भाइयों को भी परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगी। हम भी बड़े गर्व से अपने मित्र का आदर्श औरों के सामने रख सकेंगे। आशा है आप भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रम करके अपना, अपने परिवार, अपने विद्यालय तथा देश का मान बढ़ाएंगे। राष्ट्र निर्माण और उसका सम्मान बढ़ाने में आप जैसे युवकों का ही भारी योगदान रहा करता है।
इस अवसर पर मैं एक बार फिर हार्दिक बधाई देता हूं। कृपया मेरी ओर से माता जी को भी बहुत-बहुत बधाई देना।
आपका मित्र
अरुण गोयल
Bahut accha article hai boss
ReplyDeletethanks
Thanks @Rishiraj
DeleteHihindi
ReplyDelete