स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर दो मित्रों के बीच बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए: इस लेख में दो मित्रों के बीच स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर एक प
स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर दो मित्रों के बीच बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए: इस लेख में दो मित्रों के बीच स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर एक प्रभावशाली संवाद लेखन लिखना सिखाया गया है।
स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर दो मित्रों के बीच बातचीत / संवाद लेखन
पहला दोस्त: अरे, क्या तुमने हमारे प्रोजेक्ट के बारे में सुना है जो हमें स्कूल में दिया गया है?
दूसरा दोस्त: हाँ, मैंने इसके बारे में सुना है। यह पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित कुछ है, है ना?
पहला दोस्त: हाँ, बिलकुल सही। इस प्रोजेक्ट में हमें बढ़ते प्रदूषण पर रिपोर्ट बनाते हुए ऐसे सुझाव देने हैं जो पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करे।
दूसरा दोस्त: प्रोजेक्ट तो अच्छा है लेकिन हम ये करेंगे कैसे ?
पहला दोस्त: मैं सोच रहा था कि हम विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और पर्यावरण पर उनके प्रभावों पर शोध करें। तभी हम प्रदूषण को कम करने की योजना बना सकते हैं।
दूसरा दोस्त: मुझे तुम्हारी योजना अच्छी लगी। इसके अलावा हम और क्या-क्या कर सकते हैं ?
पहला दोस्त: हम प्रदूषण कम करने के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर भी गौर कर सकते हैं। हम एक वेबसाइट या पैम्फलेट बना सकते हैं जो प्रदूषण के खतरों इसे कम करने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करें।
दूसरा दोस्त: यह एक अच्छा विचार है। हम इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सामुदायिक कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं।
पहला दोस्त: हाँ, यह एक अच्छा विचार है। हम लोगों को आकर बढ़ते प्रदूषण पर उनकी राय रखने के लिए कह सकते हैं, लोगों की भागीदारी के लिए पौधा रोपण जैसे कार्यक्रम भी कर सकते हैं।
दूसरा दोस्त: यह तो बहुत अच्छी योजना लगती है। आइए इसे अभी शुरू करें!
दो मित्रों के बीच स्कूल से मिले प्रोजेक्ट को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
पहला दोस्त: अरे, क्या तुमने साइंस प्रोजेक्ट के बारे में सुना है जो हमें स्कूल में दिया गया है?
दूसरा दोस्त: हाँ, मैंने इसके बारे में सुना है। इस प्रोजेक्ट को करने में बहुत मजा आएगा।
पहला दोस्त: मैं सोच रहा था कि हम केमिस्ट्री से संबंधित प्रोजेक्ट बनाये। तुम्हारे इस बारे में क्या विचार हैं ?
दूसरा दोस्त: बहुत बढियां, क्यों न हम एसिड और बेस से संबंधित कोई प्रयोग करे ?
पहला दोस्त: हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है। हमें इस प्रोजेक्ट में किन-किन चीजों की जरुरत पड़ेगी ?
दूसरा दोस्त: हमें कुछ अम्ल और क्षार की आवश्यकता होगी, जैसे सिरका और बेकिंग सोडा। हमें बीकर और कॉर्क जैसे मापक उपकरणों की भी आवश्यकता होगी।
पहला दोस्त: ठीक है फिर पहले हम सारा सामान एकत्रित कर ले। बाकि बातें बाद में करेंगे।
COMMENTS