गृहकार्य पूरा ना करने पर अध्यापक और छात्र के बीच संवाद: इस लेख में अध्यापक और छात्र के बीच गृहकार्य पूरा ना करने पर संवाद लिखना सिखाया गया है। जिसे पढ़
गृहकार्य पूरा ना करने पर अध्यापक और छात्र के बीच संवाद: इस लेख में अध्यापक और छात्र के बीच गृहकार्य पूरा ना करने पर संवाद लिखना सिखाया गया है। जिसे पढ़कर विद्यार्थी और शिक्षक के बीच होमवर्क न करने के विषय में प्रभावशाली संवाद लिख पाएंगे।
गृहकार्य पूरा ना करने पर अध्यापक और छात्र के बीच संवाद
अध्यापक: कल तुम्हारे पिताजी विद्यालय आए थे। उन्होंने बताया की तुम्हारा पढाई में मन नहीं लगता।
छात्र: नहीं सर, मैं मन लगा कर पढाई करता हूँ।
अध्यापक: तो तुम्हारे पापा झूठ बोल रहे थे ? जरा अपना गृहकार्य दिखाना जो कल दिया था।
छात्र: सर, वो मैं कॉपी लाना भूल गया। पर मैंने गृहकार्य किया था।
अध्यापक: बहाने बनाना बंद करो और साफ़-साफ़ बताओ की गृहकार्य क्यों नहीं किया।
छात्र: कल, मैं अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में चला गया था, इसलिए मैं अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाया।
अध्यापक: अगर अगले दिन बोर्ड की परीक्षा होगी तो भी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाओगे ?
छात्र: मुझे माफ़ कर दीजिये सर, आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।
अध्यापक: जब तक गृहकार्य पूरा नहीं कर लोगे, घर नहीं जाओगे।
छात्र: जी सर, और आगे से मैं हमेशा अपना गृहकार्य समय पर पूरा करूँगा।
होमवर्क न करने पर अध्यापक और छात्र के बीच संवाद
अध्यापक: अमित यह क्या है, तुमने गृह कार्य पूरा क्यों नहीं किया है ?
छात्र: सर, मुझे समझ नहीं आ रहा था , कैसे करना है इसलिए नहीं किया।
अध्यापक: अच्छा, यह तो मैंने सारा कक्षा में ही करवाया था , आगे के सवाल कहाँ हैं ?
छात्र: मुझे याद नहीं रहा, आगे वाला भी करना है ?
अध्यापक: अमित अब तुम बहाने लगा रहे हो , मैंने कहा था , सारे प्रश्न घर से करके लाने है।
छात्र: मुझे माफ़ कर दीजिये , मैं आज ही सारा काम कर लूँगा।
अध्यापक: अमित ऐसे पढ़ाई नहीं होती है , तुम्हें अपनी पढ़ाई में अच्छे से ध्यान देना होगा।
छात्र: जी सर।
अध्यापक: इस तरह लापरवाही करोगे तो फेल हो जाओगे और बाकी बच्चे आगे निकल जायेंगे।
छात्र: सर जी , मैं आगे से ध्यान रखूंगा , सारा काम समय पर करूंगा।
अध्यापक: ठीक है , कल सारा काम करके आना।
COMMENTS