माँ और बेटी के बीच फैशन को लेकर संवाद- बेटी: माँ, यह आजकल का फैशन है। इसे क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस कहते हैं। माँ: फैशन? मुझे तो यह बिल्कुल भी पसंद नहीं
माँ और बेटी के बीच फैशन को लेकर संवाद लेखन
माँ: बेटा, यह क्या पहन रखा है? यह तो बहुत छोटा और फटा हुआ है।
बेटी: माँ, यह आजकल का फैशन है। इसे क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस कहते हैं।
माँ: फैशन? मुझे तो यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यह तो तुम्हें सड़क पर चलने लायक भी नहीं छोड़ता।
बेटी: माँ, आप थोड़ी पुरानी हो गई हैं। आजकल हर कोई ऐसा ही पहनता है।
माँ: पुरानी? मैं तुम्हारी उम्र में भी ऐसी चीजें नहीं पहनती थी। लड़कियों को हमेशा शालीन और सुंदर कपड़े पहनने चाहिए।
बेटी: माँ, यह सुंदर ही है। और शालीनता का मतलब यह नहीं कि हम पुराने जमाने के कपड़े पहनें।
माँ: बेटा, फैशन हमेशा बदलता रहता है। पर कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं। जैसे कि शालीनता और संस्कार।
बेटी: माँ, मैं समझती हूँ। पर मैं थोड़ा अलग दिखना चाहती हूँ।
माँ: अलग दिखने के लिए आपको ऐसे कपड़े पहनने की ज़रूरत नहीं है जो आपके शरीर को उजागर करते हों। आप अपने कपड़ों और स्टाइल में थोड़ा बदलाव करके भी अलग दिख सकती हैं।
बेटी: माँ, आपकी बात सही है। मैं आपकी सलाह मानूँगी।
माँ: हाँ, बेटा। मुझे खुशी है कि तुम समझ गई हो।
फैशन को लेकर माँ और बेटी के बीच संवाद लेखन
बेटी: ( उत्साह से ) माँ, देखो ये नई मैगजीन आई है! ( मैगजीन खोलकर दिखाती है ) ये ड्रेस तो कमाल की है! ये कट, ये कलर... वाकई बहुत स्टाइलिश है!
माँ: ( बेटी की ओर से मैगजीन लेते हुए मुस्कुराती हुई ) ये तो वाकई अच्छी दिख रही है, पर बेटा, फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं होता।
बेटी: ( थोड़ी निराश होकर ) हाँ, ये तो मुझे पता है माँ, लेकिन मैं कुछ ऐसा पहनना चाहती हूँ जो थोड़ा हटकर हो, कुछ ऐसा जो मेरे ऊपर अच्छा लगे।
माँ: ( बेटी का हाथ थामते हुए ) बिल्कुल! और वही तो असली फैशन है, जो तुम्हारे व्यक्तित्व को निखारे। ये ड्रेस भले ही अच्छी हो, लेकिन ये जरूरी नहीं कि तुमपर भी उतनी ही अच्छी लगे।
बेटी: ( सोच में पड़कर ) ये बात भी सही है।
माँ: ( बेटी को समझाते हुए ) देखो, फैशन तो आते जाते रहते हैं, लेकिन तुम्हें वही पहनना चाहिए जिसमें तुम सहज महसूस करो।
बेटी: ( माँ की बात समझते हुए ) हाँ, माँ। आपकी बात सही है। चलिए, हम साथ बाज़ार चलते हैं और कुछ कपड़े देखते हैं। आपकी पसंद भी जान लूंगी।
माँ: ( खुशी से ) जरूर चलते हैं! थोड़ा घूमना भी हो जायेगा और तुम्हारी लिए एक अच्छी सी ड्रेस भी खरीद लेंगे।
बेटी: ( माँ को गले लगाते हुए ) थैंक्स मॉम! आप हमेशा बेस्ट सलाह देती हैं।
माँ: ( बेटी को प्यार से सिर पर हाथ फेरते हुए ) और तुम जैसी हो, वैसे ही बहुत खूबसूरत हो, ये मत भूलना।
बेटी: ( मुस्कुराते हुए ) ये तो मैं कभी नहीं भूलूंगी, माँ।
COMMENTS