नई साइकिल को लेकर दो मित्रों के बीच हुआ संवाद लिखिए: इस लेख में दो मित्रों के बीच नई साइकिल को लेकर एक प्रभावशाली संवाद लेखन सासान शब्दों में लिखना सि
नई साइकिल को लेकर दो मित्रों के बीच हुआ संवाद लिखिए: इस लेख में दो मित्रों के बीच नई साइकिल को लेकर एक प्रभावशाली संवाद लेखन आसान शब्दों में लिखना सिखाया गया है।
नई साइकिल को लेकर दो मित्रों के बीच हुआ संवाद लेखन
पहला दोस्त: क्या बात है, बहुत खुश लग रहे हो?
दूसरा दोस्त: मेरे जन्मदिन पर मुझे एक नई साइकिल मिली है।
पहला दोस्त: वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है! तुम्हारी साइकिल तो बहुत शानदार है?
दूसरा दोस्त: हाँ, यह एक मोटे टायर वाली साइकिल है। इसको चलाने का अपना ही मजा है।
पहला दोस्त: अच्छा, और क्या-क्या खास है इस साइकिल में ?
दूसरा दोस्त: इस साइकिल में मजबूत फ्रेम, डिस्क ब्रेक और 21-स्पीड गियर हैं।
पहला दोस्त: तब तो तुम्हे इसे चलाने में मज़ा आता होगा।
दूसरा दोस्त: बिलकुल, जब में इस साइकिल को चलता हूँ तो लोग मुद-मुड़कर देखते हैं !
पहला दोस्त: वाह! लगता है मुझे भी एक फैट साइकिल लेनी पड़ेगी
दो मित्रों के बीच नई साइकिल को लेकर संवाद लेखन
पहला मित्र: हे अंकित, देखो मेरी नई साइकिल। कैसी लगी ?
दूसरा मित्र: वाह नरेश, यह तो बहुत अच्छी साइकिल है! तुमने यह कहाँ से खरीदी ?
पहला मित्र: मैंने इसे स्थानीय साइकिल की दुकान से खरीदा था। अब मैं रोज इसी साइकिल से स्कूल आया करूँगा।
दूसरा मित्र: तब तो पैसों की बचत के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ हो जायेगा।
पहला मित्र: बिलकुल, तुम्हें पता है साइकिल से प्रदूषण भी कम होता है।
दूसरा मित्र: हाँ, साइकिल तो बिना पेट्रोल-डीजल के ही चलती है। और इससे धुआं और शोर भी नहीं होता।
पहला मित्र: हाँ, मैं सोच रहा था कि काश तुम्हारे पास भी एक साइकिल होती तो हम साथ में स्कूल जाते।
दूसरा मित्र: मेरे पास घर में एक साइकिल है, मैं उसे रिपेयर करवा लूँगा।
पहला मित्र: वाह, तब तो हम दोनों साथ में स्कूल जाया करेंगे।
COMMENTS