वन रहेंगे हम रहेंगे विषय पर पुत्र/पुत्री और पित के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing वन रहेंगे हम रहेंगे विषय पर पिता और पुत्र के बी
वन रहेंगे हम रहेंगे विषय पर पुत्र/पुत्री और पित के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing वन रहेंगे हम रहेंगे विषय पर पिता और पुत्र के बीच संवाद लेखन and Van Rahenge, Hum rahenge Vishay par Pita aur Putra Ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
वन रहेंगे हम रहेंगे विषय पर पुत्र / पुत्री और पिता के बीच संवाद लेखन
पुत्र : पिता जी आप इतनी सुबह यह खुरपी लेकर कहां जा रहे हैं ?
पिता : आज बड़ी जल्दी उठ गए ? आज हमारी सोसाइटी के लोग वृक्षारोपण दिवस मनाया जा रहा है।
पुत्र : वृक्षारोपण दिवस क्या होता है पिता जी ?
पिता : वृक्षारोपण दिवस का मतलब है आज के दिन हमारी सोसाइटी के लोग अपने घर के सामने पेड़-पौधे लगाएंगे।
पुत्र : पर वृक्षारोपण की क्या जरुरत ? हमारे क्षेत्र में तो वैसे ही इतने सारे पेड़ है ।
पिता : तुम बिल्कुल सही कह रहे हो लेकिन जिस हिसाब से वृक्षों की कटाई की जा रही है हमारे जंगल बहुत जल्द ही खत्म होने वाले हैं। यदि हमने समय रहते वृक्षारोपण नहीं किया तो हमें प्रकृति के भयानक रूप और परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
पुत्र : मैं समझ गया पिता जी। कैसा रहेगा यदि हम सड़क के बीचोबीच बने डिवाइडर जिसमें मिट्टी उपलब्ध होती है मैं भी कुछ वृक्ष लगाएं ताकि वहां पर वाहनों से निकलने वाले धुएं को वृक्ष साफ कर सके और प्रदूषण कम हो।
पिता : हां! मैंने भी यही सोचा है कि पहले हम एक एक वृक्ष अपने घर के सामने आरोपित करेंगे और उसके बाद डिवाइडर के बीच में लगाएंगे जिससे पेड़ वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में हमारी सहायता करें ।
पुत्र : विचार तो यह काफी नेक है तो मैं सोच रहा हूं क्यों ना मैं भी आपके साथ वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग करूँ।
पिता : तो जाओ भीतर से एक खुरपी तुम भी ले आओ और मेरे साथ चलो।
COMMENTS