आपका बंटी कहानी का उद्देश्य - Aapka Bunty Kahani Ka Uddeshya
आपका बंटी कहानी का उद्देश्य - मन्नू भंडारी का प्रसिद्ध उपन्यास आपका बंटी में लेखिका का स्वानुभव व्यक्त हुआ है। वे इसे छिपाकर नहीं रखना चाहतीं। बल्कि के वे जीवन का सत्य और साहित्य में चित्रित वस्तु सत्य का संबंध जोड़ देती है । पाठक किसी भी रचना की समीक्षा करते हैं तो जरूरी है कि वे तटस्थ रहें लेखिका के अनुसार मातृत्व और व्यक्तित्व का द्वंद्व शकुन के जीवन की कुंजी है। आज घर-घर में बंटी है उसी प्रकार शकुन भी है। अब स्त्रियों के प्रति परंपरागत दृष्टिकोन से देखने की अपेक्षा कभी कहीं शकुन की दृष्टि से भी विचार करना चाहिए । लेखिका पाठ के माध्यम से यही कहना चाहती है।