कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग - साफ इनकार करना, स्पष्ट मुकर जाना, दो टूक मना करना, मुँह पर मना करना, निराशाजनक उत्तर देना।
कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ - साफ इनकार करना, स्पष्ट मुकर जाना, दो टूक मना करना, मुँह पर मना करना, निराशाजनक उत्तर देना।
कोरा जवाब देना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: मैंने मामाजी से पैसे उधार माँगे तो उन्होंने मुझे कोरा जवाब दे दिया।
वाक्य प्रयोग: मैंने अपने मित्र से सहायता माँगी तो उसने कोरा जवाब दे दिया ।
वाक्य प्रयोग: मैंने जब अतुल से अपनी पुस्तक माँगी तो उसने कोरा जवाब दे दिया।
वाक्य प्रयोग: याचक कवि की इस संकोच भरी बात को सुनकर रहीम बोले- “ कविवर , याचकों को कोरा जवाब देना या खाली हाथ लौटा देना मुझे नहीं भाता ।
वाक्य प्रयोग: उम्मीद थी कि फैक्ट्री का मैनेजर हमें कहीं लगा देगा; परन्तु उसने देखते ही कोरा जवाब दे दिया ।
वाक्य प्रयोग: मुझे पिकनिक पर नहीं जाना था इसलिए मैं राजेश को कोरा जवाब दे दिया।
वाक्य प्रयोग: सुरेश ने नेता जी के चक्कर में अपनी चप्पल घिस डाली और अंत में नेता जी ने भी उन्हें जवाब दे दिया।
यहाँ हमने कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ होता है - साफ इनकार करना, स्पष्ट मुकर जाना, दो टूक मना करना, मुँह पर मना करना, निराशाजनक उत्तर देना। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को न करना चाहे और साफ़ मन कर दे तो ऐसे में ये कहावत प्रयोग की जाती है।
सम्बंधित मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कलेजा धड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
COMMENTS