आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ- आँखों को चुभने वाला, अच्छा न लगना, जिसे देखने मात्र से कष्ट होता हो; खटकने या पीड़ा देनेवाली बात होना, अप्रिय लगना, शत्रु होना, बुरा लगना।
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: जब से रवि में मेरी नोटबुक फाड़ी है, वह मेरी आँखों की किरकिरी बन गया है।
वाक्य प्रयोग: सबसे जोरदार टक्कर मंदसौर जिले में हुई, जो पिछले आम चुनाव में कांग्रेस की आँख की किरकिरी बना हुआ था।
वाक्य प्रयोग: सीता और रीमा के बीच कुछ ऐसी अनबन हुयी की दोनों एक-दूसरे की आँख की किरकिरी बन गयीं।
वाक्य प्रयोग: एक सच्चा और इमानदार पुलिस अफसर बेईमान प्रशासन की आँखों की किरकिरी बना रहता है।
वाक्य प्रयोग: रंजित सिंह अपने गलत कामों के चलते पूरे गाँव की आँखों की किरकिरी बन गए।
यहाँ हमने आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ होता है- आँखों को चुभने वाला, अच्छा न लगना, जिसे देखने मात्र से कष्ट होता हो; खटकने या पीड़ा देनेवाली बात होना, अप्रिय लगना, शत्रु होना, बुरा लगना। जब एक व्यक्ति किसी की आँखों की किरकिरी बन जाता है तो दोनों ही व्यक्ति एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते।