फूल और माली के बीच संवाद लेखन लिखिए : In This article, We are providing फूल और माली के बीच संवाद लेखन and Phool aur Mali Ke Beech Samvad Lekhan for St
फूल और माली के बीच संवाद लेखन लिखिए : In This article, We are providing फूल और माली के बीच संवाद लेखन and Phool aur Mali Ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
फूल और माली के बीच संवाद लेखन
फूल : माली भाई, बहुत प्यास लग रही है। थोड़ा पानी पीला दो।
माली : हाँ-हाँ क्यों नहीं। ये लो पानी पी लो।
फूल : आहा! अब जाकर ठंडक मिली। पातियाँ मुरझाई जा रहीं थीं।
माली : और बाकी सब कैसा है ?
फूल : आज बच्चे नहीं आये इसीलिए थोड़ा उदास हूँ। मुझे उनके आने से प्रसन्नता मिलती है।
माली : बच्चों से! वह तो तुम्हें नोच देते हैं। फिर भी तुम उनके आने से प्रसन्न हो।
फूल : वह हमें नोचते नहीं है। हमें जानना चाहते हैं इसलिए हमारे पास आते हैं। उनके तोड़ने में जिज्ञासा का भाव है और अन्यों के तोड़ने में स्वार्थ। इसलिए हमें उनके हाथों मरना भी अच्छा लगता है।
माली : वाह! तुम्हारे विचार वास्तव में नेक हैं। असल में बच्चों की परीक्षा चल रही है। इसीलिए वे नहीं आ रहे हैं।
फूल : ईश्वर उन्हें सफलता दे।
माली : और कोई परेशानी ?
फूल : आजकल मधुमक्खियां बहुत परेशान करती हैं।
माली : चिंता मत करो। मैं आज ही उनका इंतजाम करता हूँ।
फूल : धन्यवाद।
Phool aur Mali Ke Beech Samvad Lekhan
फूल : माली अंकल कैसे हो आप काफी दिनों से आप दिखे नहीं?
माली: मैं ठीक आप सब कैसे हो ?
फूल : कैसे होंगे इतने दिन तक आप थे नहीं हमारी देखभाल किसी ने नहीं की।
माली: क्या करूं किसी काम से घर गया था जाना पड़ा।
फूल : आप यहाँ नहीं थे तो किसी ने हमें पानी नहीं दिया और ना ही ध्यान रखा।
माली : ये मालिक लोग भी अपने बारे में सोचते है , अब मैं आ गया हूँ।
फूल : माली आप कितने अच्छे हो ?
माली : ऐसा क्न्यु बोल रहे हो फूल ?
फूल : आप हमारी इतनी देखभाल करते हो और लोगों की तरह नहीं हमें तोड़ देते है और सोचते भी नहीं हम में भी जान होती है।
माली : मुझे अच्छा लगता है आप फूलों के साथ रहना।
फूल : आप जैसे सब नहीं होते , हमें कोई नहीं पूछता जब जरूरत होती है तोड़ देते है।
माली : मुझे फूलों से बहुत प्यार है और मुझे फूलों की पानी देना और समय समय पर ध्यान रखना अच्छा लगता है।
फूल : आपको हम सब दे प्यार है तभी हम आपको याद करते है।
माली : मुझे भी तुम्हारी याद आई।
फूल : जब सब को हमारी जरूरत होती है तोड़ लेते है और ऐसे पूछते भी नहीं है।
माली : मैं हूँ ना आप सब का ध्यान रखने के लिए आप सब खुश रहो ।
संबंधित संवाद लेखन
- छात्र और माली के बीच संवाद लेखन
- माली और मालिक के बीच का संवाद
- रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन
- चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
- अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- खिड़की और दरवाजे में संवाद लेखन
- कलम और कॉपी के बीच में संवाद
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS